Advertisement

Updated May 4th, 2024 at 11:26 IST

Elvish Yadav: सांपों के जहर मामले में एल्विश के खिलाफ ED का एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

सांपों के जहर सप्लाई मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

Reported by: Kanak Kumari
रेव पार्टी में कोबरा के जहर के लिए 'खास तकनीक' से कॉल करता था Elvish Yadav
Elvish Yadav के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है | Image:Instagram/Pixabay
Advertisement

सांपों के जहर सप्लाई मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें काफी बढ़ा दी है। सांपों का जहर सप्लाई मामले में ईडी ने एल्विश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। मामले में ईडी एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल, रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ करने वाली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी दिल्ली एनसीआर में रेव पार्टी सांपों के जहर की सप्लाई के मामले की जांच करने वाली है। बता दें, नोएडा पुलिस एल्विश को इस मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, फिलहाल वो जमानत पर बाहर है। मामले में 6 नवंबर 2023 को एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में मामला दर्ज किया था। 

Advertisement

एल्विश की लग्जरी कारों को लेकर भी ईडी करेगी जांच

अक्सर अपनी वीडियो में महंगी-महंगी लग्जरी गाड़ियां दिखाने वाला एल्विश अब ईडी के रडार पर आ चुका है। ईडी एल्विश की महंगी गाड़ियों के काफिले के मामले में भी जांच करने वाली है। बता दें, एल्विश अपनी वीडियो में महंगी गाड़ियां दिखाया करता था, जो देश की युवाओं को काफी आकर्षित करती थी। यूट्यूब पर चकाचौंध वाली लाइफ स्टाइल दिखाने वाले एल्विश की गिरफ्तारी के बाद उनके माता-पिता ने खुलासा किया किये बड़ी गाड़ियां उनकी नहीं है। ये तो वो रेंट पर वीडियो बनाने के लिए लेते थे। 

Advertisement

अक्सर सोशल मीडिया पर रौब झाड़ने वाले एल्विश यादव के तल्ख तेवर जेल की हवा खाने के बाद थोड़े नरम पड़ गए। तभी तो लग्जरी गाड़ियों का दिखावा करने वाले एल्विश ने जेल से निकलने के बाद ये सफाई दी कि ये सभी गाड़ियां उनकी अपनी नहीं है। 26 साल के एल्विश एक के बाद एक विवादों में घिरते रहे हैं और हर बार अपने बर्ताव को सही बताकर खुद को जस्टिफाई भी किया है। अब देखना ये है कि युवाओं को चकाचौंध की 'झूठी' दुनिया दिखाने वाले एल्विश यादव ईडी की जांच में खुद को जस्टिफाई कैसे करते हैं।

एल्विश पर लगा था NDPS एक्ट

एल्विश की गिरफ्तारी 17 मार्च 2024 को नोएडा पुलिस ने की थी और कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया। इतना ही नहीं उसके ऊपर NDPS की धारा 8 भी लगाया गया। हालांकि, बाद में इसे हटा लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: UP में 6 मई के बाद मिल सकती है चुभती-जलती गर्मी से राहत, तापमान में आएगी गिरावट 
 

Advertisement

Published May 4th, 2024 at 10:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo