अपडेटेड 17 May 2024 at 20:58 IST

'ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मेरे चरित्र पर...',आतिशी के आरोपों पर बौखलाई स्वाति मालीवाल का वार

Swati Maliwal case: आतिशी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्वाति मालीवाल ने AAP पर पलटवार किया है।

Follow : Google News Icon  
Swati Maliwal Case
Swati Maliwal | Image: PTI

Swati Maliwal case: आतिशी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्वाति मालीवाल ने AAP पर पलटवार किया है। स्वाति ने कहा कि एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए।

स्वाति ने एक्स पर किया पोस्ट

स्वाति ने एक्स पर लिखा- 'पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn.. ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है।  आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूंगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक्त आने पर सब सच सामने आएगा!'

आतिशी ने क्या कहा था?

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 13 मई की सुबह बिना किसी अपॉइंटमेंट के स्वाति सीएम अवास पहुंची। जब सीएम अवास पर सिक्योरिटी ने उनसे पंहुचा किस लिए मिलने आई है तो उन्होंने बोला मेरा सीएम के साथ अपॉइंटमेंट है। जब सिक्योरिटी वालों ने क्रॉस चेक किया तो पता चला कि वो झूठ रही हैं तो वो उल्टा सिक्योरिटी वालों को धमकाने लगीं। उनको नौकरी से निकालने की धमकी दी गई।

आतिशी ने कहा- ‘स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए, लेकिन जो वीडियो सामने आया है उसमें स्वाति मालीवाल ड्रॉइंग रूम में आराम से बैठी हुई हैं। वो ऊंची आवाज में पुलिस को धमका रही हैं।’

Advertisement

आतिशी ने कहा- 'स्वाति मालीवाल राज्यसभा की सांसद हैं। क्या उन्हें पता नहीं है कि CM से मिलने का एक शेड्यूल होता है? वो CM हाउस में घुसकर बैठ गईं और चिल्लाने लगीं। मुझे सीएम से अभी मिलना है। उसके बाद स्वाति ने विभव से ऊंची आवाज में बात करनी शुरू कर दी। विभव कुमार जी ने स्वाति को अंदर नहीं जाने दिया। फिर विभव बाहर आए और सिक्योरिटी को बुलाया और स्वाति को बाहर करने बोला।'

आतिशी ने आगे कहा कि स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री जी को फंसाना चाहती थी, इसलिए वो सुबह-सुबह सीएम हाउस में पहुंच गई। ये पूरा प्रकरण आज वीडियो सामने आने के बाद साफ हो गया। इस वीडियो से साफ पता लग रहा है कि उन्हें कोई दर्द नहीं है। कोई कपड़े फटे नहीं हैं। वो बस बैठकर चिल्ला रही हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में आग लगने की सूचना, विमान में 175 लोग

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 19:39 IST