Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 11:18 IST

मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा का 27 की उम्र में निधन, 3 दिन पहले ही फैंस को दिया था बड़ा अपडेट

Abhradeep Saha Passes Away: 27 वर्षीय यूट्यूबर अभ्रदीप साहा चेल्सी फुटबॉल क्लब पर अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गए थे।

Reported by: Sakshi Bansal
Abhradeep Saha aka Angry Rantman passes away
अभ्रदीप साहा का निधन | Image:Angry Rantman/Youtube
Advertisement

Abhradeep Saha Passes Away: पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर अभ्रदीप साहा का 17 अप्रैल 2024 को निधन हो गया है। उन्हें 'एंग्री रैंटमैन' (Angry Rantman) के नाम से भी जाना जाता था। 27 वर्षीय यूट्यूबर चेल्सी फुटबॉल क्लब पर अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। उनके परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी है।

कोलकाता के रहने वाले अभ्रदीप साहा के यूट्यूब पर करीब 5 लाख सब्सक्राइबर्स थे जबकि इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते थे। उन्होंने 27 साल की छोटी सी उम्र में दम तोड़ दिया है। ये खबर सुनकर उनके फैंस सदमे में आ गए हैं।

Advertisement

यूट्यूबर अभ्रदीप साहा का 27 साल की उम्र में निधन 

अभी तक अभ्रदीप साहा के निधन के पीछे की वजह का तो पता नहीं चल पाया है लेकिन उनके चैनल के अपडेट के मुताबिक, उनकी पिछले महीने सर्जरी हुई थी। खबरों की माने तो अभ्रदीप की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। 

Advertisement

अभ्रदीप साहा की सर्जरी के बाद बिगड़ने लगी थी तबीयत

11 दिन पहले ही कंटेंट क्रिएटर के पिता ने उनकी हेल्थ को लेकर जानकारी दी थी और बताया था कि उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था लेकिन उनकी तबीयत में सुधार देखा जा रहा था। फिर तीन दिन पहले उन्होंने अपडेट दिया कि उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है और वह ICU में वेंटिलेटर पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेडिकल टीम की लाख कोशिशों के बावजूद वे अभ्रदीप को बचा नहीं पाए और उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

Advertisement

अभ्रदीप साहा के परिवार ने निधन को लेकर किया पोस्ट

अभ्रदीप साहा के दुखद निधन को लेकर कुछ समय पहले ही उनके परिवार ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए युवा कंटेंट क्रिएटर की एक फोटो शेयर की और इसके साथ लिखा कि अभ्रदीप ने 17 अप्रैल 2024 को सुबह 10:18 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया है। साहा परिवार उन सभी यादों को संजोकर रखेगा जो युवा कंटेंट क्रिएटर ने अपने फैंस को दी है और अपने ह्यूमर और एनर्जी से इतनी जिंदगियों को छूआ है। 

Advertisement

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by ABHRADEEP SAHA (@angryrantman)

ये भी पढ़ेंः AP Dhillon ने गिटार तोड़ने की हरकत को ऐसे ठहराया सही, फिर हुए ट्रोल, लोग बोले- मूसेवाला का नाम…

Advertisement

Published April 18th, 2024 at 09:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

18 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo