अपडेटेड 1 May 2024 at 13:37 IST
जेल से निकलते ही धनंजय संभालेंगे पत्नी श्रीकला के प्रचार की कमान? अभय सिंह के बयान पर किया पटवार
बरेली जेल से बाहर आते ही धनंजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके ऊपर किया गया ये मुकदमा फर्जी है। अब वो अपनी पत्नी श्रीकला को चुनाव लड़वाएंगे।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

जौनपुर के पूर्व बीएसपी सांसद धनंजय सिंह बुधवार (1 मई) को बरेली की सेंट्रल जेल से सुबह सवा आठ बजे रिहा हो गए। बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से बुधवार सुबह 8:15 बजे रिहा कर दिए गए। धनंजय सिंह को रिसीव करने के लिए जौनपुर से उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। इस दौरान धनंजय सिंह ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि अब वो अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। वहीं जब उनसे अभय सिंह के बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने उस पर भी पलटवार किया।
बरेली जेल से बाहर आते ही धनंजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके ऊपर किया गया ये मुकदमा फर्जी है। अब वो अपनी पत्नी श्रीकला को चुनाव लड़वाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें फर्जी मामले में फंसाया गया है जिसमें उन्हें सजा हुई है। माननीय हाईकोर्ट ने मुझे जमानत दी है। अब मैं यहां से सीधा जौनपुर जाउंगा जहां से मेरी पत्नी श्रीकला रेड्डी बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं मैं उन्हें जिताने के लिए जनता के बीच जाउंगा और उनके लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार करुंगा।
धनंजय की पत्नी जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी
जौनपुर लोकसभा सीट से एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी से कृपाशंकर सिंह मैदान में हैं तो वहीं इंडी गठबंधन की ओर से सपा से बाबू सिंह कुशवाहा ताल ठोंक रहे हैं। इसके पहले धनंजय सिंह भी जौनपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले थे लेकिन उन्हें 2020 के एक मामले में उन्हें 7 साल की सजा का ऐलान हो गया। अब धनंजय ने अपनी जगह अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी को जौनपुर से बसपा के टिकट पर लोकसभा के रण में उतार दिया है। बुधवार को जहां धनंजय रिहाई के बाद जौनपुर के लिए बरेली से निकले तो वहीं उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया।
अभय सिंह पर धनंजय का पलटवार
बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने गोशाईं गंज से सपा विधायक अभय सिंह के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सच क्या है ये तो समय ही बताएगा। बस सही वक्त का इंतजार है। फिलहाल हम राजनीति की बात करेंगे आपराधिक विषयों पर नहीं। इसके पहले रविवार (28 अप्रैल) समाजवादी पार्टी से विधायक अभय सिंह ने धनंजय सिंह को लॉरेन्स बिश्नोई का सबसे बड़ा गुंडा बता दिया और उन्हें ठाकुरों का विरोधी भी बता दिया था। मीडिया से बातचीत में धनंजय सिंह ने कहा कि फिलहाल वो राजनीति को लेकर बात करेंगे और पत्नी के चुनाव पर फोकस करेंगे।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 1 May 2024 at 13:37 IST