अपडेटेड 1 May 2024 at 13:39 IST

हार्दिक या दुबे नहीं इस खिलाड़ी के कारण T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए रिंकू सिंह, INSIDE STORY

अगर आप ये सोच रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में रिंकू सिंह ऑलराउंडर शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की वजह से नहीं हैं तो ये सही नहीं है।

Follow : Google News Icon  
Rinku Singh
रिंकू सिंह | Image: instagram/bcci/ipl

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। 2 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले मेगा इवेंट से पहले बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। वैसे तो स्क्वॉड में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों के नाम हैं जो आईपीएल 2024 से पहले हुए अफगानिस्तान सीरीज में मौजूद थे, लेकिन लिस्ट में एक नाम मिसिंग है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है।

वो नाम है रिंकू सिंह। किसने सोचा था कि जिस आईपीएल ने उन्हें इतना नाम दिया, पहचान दिलाई वही एक दिन उनके लिए दर्द साबित होगी। जी हां, पिछले साल आईपीएल में बल्ले से धमाका करने वाले रिंकू इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हालांकि, ये भी कहना सच होगा कि KKR के धाकड़ बल्लेबाज को इस बार अभी तक उतना मौका ही नहीं मिला।

रिंकू सिंह की राह का रोड़ा कौन?

आईपीएल 2024 से पहले तक रिंकू सिंह टी20 वर्ल्ड कप के 'स्कीम ऑफ थिंग' में बिल्कुल फिट बैठ रहे थे। साल 2023 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए 11 पारियों में 176.24 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 356 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत भी 89.0 का था। अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 में भी उन्होंने जलवा दिखाया और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर धमाकेदार पारी खेली। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में युवा बल्लेबाज ने 39 गेंदों पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

सबकुछ सही चल रहा था। लेकिन फिर आया आईपीएल 2024, यहां रिंकू सिंह से और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी जैसा की उन्होंने पिछली बार किया था। लेकिन तभी कहानी में ट्विस्ट आई। उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली। KKR की टीम मैनेजमेंट ने उनका सही तरह से इस्तेमाल भी नहीं किया और वो बहुत नीचे बल्लेबाजी करने आ रहे थे। अब तक हुए 9 मैचों में रिंकू ने 150 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 123 रन बनाए हैं।

Advertisement

इस खिलाड़ी के कारण कटा पत्ता!

अगर आप ये सोच रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में रिंकू सिंह ऑलराउंडर शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की वजह से नहीं हैं तो ये सही नहीं है। इसके पीछे की मुख्य वजह कुछ और है। दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में 4 स्पिनरों को चुना गया है। टीम में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल मेन स्पिनर्स हैं जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल बाएं हाथ से स्पिन और बैटिंग में दम दिखाने की काबिलियत रखते हैं।

15 सदस्यीय टीम में 4 स्पिनर्स चुने जाने की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का चयन तो पक्का माना जा रहा था लेकिन ऐसी खबर थी की जडेजा और अक्षर में से किसी एक को शामिल किया जाएगा क्योंकि दोनों लगभग एक शैली के खिलाड़ी हैं। हालांकि, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के इरादे कुछ और थे और उन्हें कप्तान रोहित शर्मा का भी साथ मिला। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि रिंकू सिंह के लिए टी20 वर्ल्ड कप की राह में असली रोड़ा शिवम दुबे या हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि अक्षर पटेल बने हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: रिंकू सिंह की अभी भी हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री? ICC का ये नियम आएगा रोहित के काम, जानें कैसे

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान। 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या हो जाएंगे बैन? BCCI ने ठोका तगड़ा जुर्माना, ऐसा हुआ तो रोहित होंगे मुंबई के कप्तान!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 13:39 IST