अपडेटेड 1 May 2024 at 16:16 IST
'मेरी औकात है, 1 करोड़ ठुकराना बड़ी बात...', शादी में गाने को लेकर अभिजीत- नेहा में तीखी बहस; VIDEO
Abhijeet Bhattacharya ने कहा कि किसी ने भी पैसा दिया और शादी में गाने लगे। इससे औकात कम हो जाती है। मेरी औकात है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Neha Kakkar vs Abhijeet bhattacharya: अभिजीत भट्टाचार्य की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स में होती हैं, जिन्होंने अपनी शानदार आवाज से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। एक बार फिर अभिजीत लाइमलाइट में है, लेकिन अपने किसी गाने या काम की वजह से नहीं, बल्कि सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ तीखी बहस की वजह से।
हाल ही में सिंगग रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में अभिजीत भट्टाचार्य और अनुराधा पौड़वाल गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान ही अभिजीत भट्टाचार्य की नेहा कक्कड़ के साथ शादी में पैसे लेकर परफॉर्मेंस करने को लेकर काफी बहस हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पैसे लेकर परफॉर्मेंस पर हुई बहस
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सलमान अली और आर्यन के परफॉर्मेंस के बाद अभिजीत भट्टाचार्य ने शादियों के गाने को लेकर अपनी बात रखीं। उन्होंने कहा, "किसी ने भी पैसा दिया और शादी में गाने लगे। इससे औकात कम हो जाती है। मेरी औकात है, इसलिए मैं कह देता हूं कि मैं नहीं गाऊंगा। दुनिया की कोई ताकत तुम्हें खरीद नहीं सकती।"
अभिजीत भट्टाचार्य की इन बातों पर जवाब देते हुए सिंगर नेहा कक्कड़ ने दो टूक कहा कि आप अपनी मेहनत का कमाओ। मेहनत का पैसा किसी भी तरह कमाया जा सकता है। सिंगर ने कहा कि शादी में गाना बुरी बात नहीं हैं।
Advertisement
नेहा की ये बातें सुन अभिजीत ने उन्हें बीच में ही टोका और कहा कि आप मेरी बातों को पर्सनली न लें। फर्क यही है। मैं यही बता रहा हूं कि एक करोड़ रुपये लेकर गाना और एक करोड़ रुपये ठुकराना, इन दोनों के बीच बहुत फर्क है। यही मैं सिखाना चाहता हूं।
कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता- बोलीं नेहा
इस पर नेहा ने फिर उन्हें जवाब दिया और कहा कि फैंस आपको पसंद करते हैं, इसलिए ही वो आपको बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। मुझे बस यही कहना है। अगर आपको शादी में गाना पड़े तो प्लीज गाओ। अगर आपको सम्मान मिल रहा है, कोई आपको प्यार से बुला रहा है तो जाओ। नेहा ने कहा कि शादी में गाना कोई बुरी बात नहीं है।
Advertisement
मिलिंद गाबा ने शेयर किया अभिजीत भट्टाचार्य का वीडियो
नेहा कक्कड़ और अभिजीत भट्टाचार्य के बीच शादी में गाने को लेकर हुई इस बहस पर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। वहीं सिंगर मिलिंद गाबा भी इस पूरे विवाद में कूद पड़े। उन्होंने नेहा कक्कड़ को सपोर्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया और अभिजीत भट्टाचार्य पर तंज कसा। इसके साथ ही मिलिंद गाबा ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें अभिजीत को स्कूल और वेडिंग के फंक्शन में परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है।
इस वीडियो को शेयर कर मिलिंद गाबा ने कहा कि कोई दादा-दादी, चाचा-चाची किसी को औकात बता या ठीक नहीं कर सकते। नेहा कक्कड़- बिग रिस्पेक्ट।
वीडियो पर लोगों के ढेर सारे रिएक्शनंस आ रहे हैं। कुछ लोग इसके लिए अभिजीत भट्टाचार्य पर निशाना साध रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें इस पर तरह से किसी की 'औकात' के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। वहीं कुछ लोग इस दौरान अभिजीत भट्टाचार्य के सपोर्ट में भी उतर आए हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 May 2024 at 16:16 IST