Advertisement

Updated April 16th, 2024 at 17:15 IST

'अब बंगाल में भी रामनवमी पर शोभा यात्रा निकलेगी, TMC के मंसूबों पर पानी फिर गया', बंगाल में बोले PM

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए TMC पर हमला बोला और कहा जब से मोदी का गारंटी कार्ड आया है,टीएमसी वाले परेशान हो गए हैं।

Reported by: Rupam Kumari
PM Modi
PM Modi | Image:ANI
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) की उलटी गिनती शुरू हो गई। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है, ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के अब नेताओं के पास बहुत ज्यादा समय नहीं। सभी दलों की तरफ जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) भी उत्तर से लेकर दक्षिण तक तबाड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। मंगलवार को पीएम मोदी बिहार से लेकर बंगाल तक रैलियों के जरिए विपक्ष के खिलाफ हुंकार भरी।

पीएम मोदी मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में चुनावी रैली को संबोधित किए। TMC पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, जब से मोदी का गारंटी कार्ड आया है,टीएमसी वाले परेशान हो गए हैं। टीएमसी ने बंगाल के लोगों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलने दिया। मगर मोदी की गारंटी हर जरूरतमंत तक पहुंचेगी और उन्हें सशक्त बनाएग। TMC डर गई है!

Advertisement

अब बंगाल में रामनवमी पर शोभा यात्रा निकलेगी-PM मोदी

बालुरघाट में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये पहली रामनवमी है जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं। मुझे पता है कि TMC ने हमेशा की तरह यहां रामनवमी उत्सव को रोकने के लिए पूरी कोशिश की। परन्तु जीत सत्य की ही होती है। इसलिए कोर्ट से अनुमति मिल गई है और कल पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ रामनवमी की शोभायात्राएं निकलेंगी।

Advertisement

आदिवासी TMC के गुलाम नहीं है-PM मोदी

TMC पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, यहां के आदिवासी समाज के त्याग और बलिदान का देश पर बड़ा कर्ज़ है। आज भाजपा यहां आदिवासियों और दलितों के सम्मान के लिए लड़ रही है। भाजपा ने ही देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति दी है...TMC जैसी पार्टी दलित, आदिवासी महिलाओं को अपना बंधक बनाकर रखना चाहती है। ये चुनाव इन्हें बताएगा कि दलित, वंचित और आदिवासी TMC के गुलाम नहीं है और नहीं रहेंगे।

बीजेपी के संकल्प पत्र के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं अगले 5 साल के लिए मोदी की गारंटी। हमने गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने का फैसला किया है। हम लोगों को सब्सिडी वाले सौर पैनल प्रदान करके शून्य बिजली बिल सुनिश्चित करेंगे। हम अगले 5 साल तक गरीबों को मुफ्त राशन देना जारी रखेंगे। हम आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें: लालटेन से मोबाइल चार्ज होता है क्या? गया में PM मोदी ने RJD को घेरा

Advertisement

 

Advertisement

Published April 16th, 2024 at 16:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
12 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo