Advertisement
LIVE-BLOG

Updated May 9th, 2024 at 23:41 IST

कांग्रेस और उसके सहयोगी भारत को इस्लामिक देश बनाना चाहते हैं- गिरिराज सिंह

Lok Sabha Election News Live: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। 13 मई को चौथे में मतदान होना है। इधर, असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के '15 मिनट के लिए पुलिस हटाने' वाले बयान पर नवनीत राणा ने पलटवार किया है। उसके अलावा अपने बयानों से कांग्रेस की फजीहत कराने वाले सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है, जिस पर बयानबाजी जारी है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Giriraj Singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह | Image: PTI
11: 38 IST, May 9th 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने देवास में रोड शो किया।

11: 34 IST, May 9th 2024

केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने चारकोप इलाके में रोड शो किया।

Advertisement
10: 47 IST, May 9th 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोगों का उत्साह और उमंग देखा जा सकता है, आंध्र प्रदेश में बड़ा बदलाव होगा। भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी यहां से भारी अंतर से जीतेंगे। भारत के लोग समझ गए हैं, कोई भी कांग्रेस और उसके गठबंधन को स्वीकार नहीं करेगा। 

10: 45 IST, May 9th 2024

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा नेताओं की बैठक पर कहा कि शानदार बैठक हुई है, हम सबका एक ही मंत्र है कि जीत का अंतर बढ़ाना है। INDIA गठबंधन उत्तर प्रदेश से नदारद है, 4 जून को वे छूमंतर हो जाएंगे।

Advertisement
8: 53 IST, May 9th 2024

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिव सेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ठाणे लोकसभा सीट से शिव सेना के उम्मीदवार नरेश म्हस्के के समर्थन में रोड शो किया।

8: 48 IST, May 9th 2024

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में आयोजित 'इंटेलेक्चुअल मीट' में कहा कि हम कहते हैं कि वोट के लिए तुष्टीकरण नहीं होना चाहिए, इसमें गलत क्या है? इसलिए हम कहते हैं कि न्याय सभी को, तुष्टिकरण किसी का नहीं। इसी सोच के कारण आज भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Advertisement
7: 15 IST, May 9th 2024

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि भारतीय लोगों के खिलाफ, हमारे खिलाफ बोलना अब कांग्रेस की संस्कृति बन गई है, मुझे लगता है कि इस बार ये पार्टी पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

7: 13 IST, May 9th 2024

लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि अगर कांग्रेस और उनके घटक दल विरासत टैक्स की सोच रखते हैं तो यह चिंता का विषय है। नस्लभेद और रंगभेद पर जो टिप्पणी हुई उसपर एक कड़ा खंडन होना चाहिए था लेकिन कांग्रेस की तरफ से इसका कोई कड़ा विरोध नहीं किया गया, बस खानापूर्ति के लिए इस्तीफा ले लिया गया। 

Advertisement
7: 11 IST, May 9th 2024

उत्तर प्रदेश: कानपुर में 'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर पहलवान और भाजपा नेता दलीप सिंह राणा ने कानपुर में रोड शो किया। रोड शो के बाद उन्होंने कहा कि हम पूरे हिंदुस्तान में प्रचार के लिए जा रहे हैं। जो देश के लिए काम रहे हैं, राष्ट्र के लिए समर्पित हैं उनके साथ हम खड़े हैं। हमें पूरा उम्मीद है कि कानपुर की जनता भारी बहुमत से भाजपा को जिताएगी और PM मोदी के हाथों को और मज़बूत करेगी।  

5: 18 IST, May 9th 2024

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांव की, गरीब की, वंचित की, पीड़ित की, शोषित की, दलित की, युवा की, किसान की माताओं को यदि किसी ने सशक्त किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के कारण आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ घर बने हैं।

Advertisement
3: 54 IST, May 9th 2024

बेगूसराय के बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत में हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 1950 से लेकर 2015 तक इन 65 सालों में तकरीबन हिंदुओं की जनसंख्या में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है, जो चिंता का विषय है। एक रिपोर्ट सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदुओं की घटी आबादी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकालम में रोहिंग्या समेत अन्य मुसलमानों को पराश्रय दिया गया। उन पर कभी भी अंकुश लगाने की कवायत नहीं की गई। आलम ये है कि धीरे-धीरे हिंदुओं की जनसंख्या घटती चली गई। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की तरफ से गजवा-ए हिंद की तैयारी की जा रही है। ये भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की दिशा में काम किया जा रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि ये (विपक्ष) लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीतिक करते हैं, देश की संप्रभुता से इनका कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद देश तोड़ने का काम कर रहा है। क्योंकि देश में मुस्लिम की आबादी लगातार बढ़ता ही जा रही है, ये चिंता का विषय बना हुआ है।
 

3: 52 IST, May 9th 2024

उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने चुनावों को लेकर बयान दिया है। शिवपाल यादव का कहना है कि INDI गठबंधन बीजेपी को हरा रहा है, बीजेपी का सफाया होगा। चौथे चरण का चुनाव होने वाला है, इसमें भी समाजवादी पार्टी और INDI गठबंधन की जीत होगी। सरकार ने बदायूं, जसवतंनगर, मैनपुरी आदि क्षेत्रों में गुंडई की है। लोकतंत्र में ये ठीक नहीं है।

Advertisement
3: 50 IST, May 9th 2024

पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान ने अपने भाई पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के साथ बहरामपुर में रोड शो किया। 

2: 40 IST, May 9th 2024

मध्य प्रदेश के चित्रकूट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल पहले भारत के सामान्य व्यक्ति के मन में घर कर चुका था कि अब कुछ बदलने वाला नहीं है। ये तो ऐसे ही चलेगा। राजनीति तो ऐसे ही होती है। यहां तो सब बेईमान हैं। साधारण आदमी के मन में राजनीति को लेकर ये विचार बन गए लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद भारत की राजनीति में सब कुछ बदल सकता है। 10 साल पहले राजनीति का अर्थ क्या होता था? वोट बैंक की राजनीति, तुष्टीकरण, भाई को भाई से लड़ाओ, जाति को जाति से लड़ाओ, लेकिन पीएम मोदी ने 10 साल में विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया और मंत्र रखा, 'सबका साथ सबका विकास'।


 

Advertisement
2: 38 IST, May 9th 2024

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आधा चुनाव संपन्न हो चुका है। पूरे देश में एक स्वर गूंज रहा है और वो है कि 'फिर एक बार मोदी सरकार'। मोदी सरकार के बारे में जो ये स्वर गूंज रहा है ये ऐसे ही नहीं है। जनता और जनार्धन कहती है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। कांग्रेस के एक कथित बुद्धिजीवी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अनावश्क है। वे राहुल गांधी के सलाहकार हैं।

 

2: 35 IST, May 9th 2024

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान महिला मतदाताओं से बातचीत की।

Advertisement
12: 48 IST, May 9th 2024

तेलंगाना में रैली करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने जबरदस्त हमला बोला है। अमित शाह का कहना है कि कांग्रेस, बीआरएस, AIMIM ये तीनों तुष्टिकरम का ट्राई एंगल हैं। ये लोग रामनवमी का जुलूस नहीं निकलने देते हैं। ये लोग हैदराबाद विमोचन दिन नहीं मनाने देते हैं। ये लोग सीएए का विरोध करते हैं। अमित शाह ने कहा कि ये लोग यहां पर शरिया के आधार पर, कुरान के आधार पर तेलंगाना चलाना चाहते हैं। ये ट्रिपल तलाक को वापस लाना चाहते हैं। ये लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करते हैं। 

12: 45 IST, May 9th 2024

रॉबर्ट वाड्रा चुनाव क्यों नहीं लड़ेंगे, इसके जवाब में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं खुश हूं कि केएल शर्मा अमेठी से और राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। मैं काफी लोगों से मिलता हूं और जहां भी मैं गया हूं लोगों को लगता है कि मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए। हमने काफी मेहनत की और 2004 में हम सोनिया गांधी को अमेठी से जीता कर लाए तब से लोगों ने हमें बहुत प्यार, इज्जत दी। मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं और दुनिया से लोग आते हैं तो उनकी इच्छा होती है कि वे हमसे मिले। मैं बराक ओबामा, नेल्सन मंडेला से भी मिला हूं तो लोग उनके साथ भी आरोप लगा सकते हैं। आपके बारे में भी हमारे पास कई जानकारी होती है लेकिन हमने कभी इसे सार्वजनिक नहीं की, क्योंकि मैं महिलाओं के बारे में कभी कुछ नहीं कहता हूं।

Advertisement
12: 42 IST, May 9th 2024

बीजेपी नेता नवनीत राणा के '15 सेकेंड लगेंगे' वाले बयान पर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं बोलता हूं कि आप पीएम मोदी को 15 सेकेंड दे दीजिए। आप क्या करेंगे? जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे? 15 सेकेंड नहीं, बल्कि 1 घंटा ले लीजिए। हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें अभी भी इंसानियत बाकी है या नहीं। बल्कि हमें बता दीजिए कहां आना है हम भी आ जाते हैं।

12: 41 IST, May 9th 2024

तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम ने सैम पित्रोदा पर बयान दिया है। कार्ति चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने संचार प्रमुख जयराम रमेश के माध्यम से सैम पित्रोदा से दूरी बना ली है। कांग्रेस पार्टी उनके(सैम पित्रोदा) बयान को स्वीकार नहीं करती है। वो बेहतर शब्दों और वाक्यांशों का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया वह दुर्भाग्यपूर्ण था। हमने खुद को उनसे दूर कर लिया है और मामला खत्म हो गया है।

Advertisement
10: 43 IST, May 9th 2024

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2 महीने पहले जो सरकार बनी थी आज वे अल्पमत में चली गई है क्योंकि उनका समर्थन करने वाले 2 विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। 3 विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। JJP ने खुलकर कहा है कि अगर इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो हम बाहर से उसका समर्थन करेंगे। हमने मांग की है कि फ्लोर टेस्ट के लिए आदेश करें। कांग्रेस कदम उठाए और परिवर्तन के लिए लिखित में राज्यपाल को लिखे।


 

10: 41 IST, May 9th 2024

बहुजन समाज पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की सूची जारी की। मायावती ने कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान और देवरिया से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को टिकट दिया है।

Advertisement
9: 42 IST, May 9th 2024

बसपा प्रमुख मायावती की तरफ से अपने उत्तराधिकारी और पार्टी कोओर्डिनेटर पद वापस लेने पर आकाश आनंद ने जवाब दिया है। आकाश आनंद ने एक ट्वीट में लिखा है- 'बसपा प्रमुख मायावती आप पूरे बहुजन समाज के लिए आदर्श हैं। करोड़ों देशवासी आपकी पूजा करते हैं। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। अपनी आखिरी सांस तक भीम मिशन और अपने समाज के लिए लड़ता रहूंगा।'

9: 28 IST, May 9th 2024

बीजेपी के नेता और गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह की तेलंगाना के भोंगीर में रैली होनी है।

Advertisement
9: 25 IST, May 9th 2024

अखिलेश यादव आज उत्तर प्रदेश के बहराइच, खीरी और धौरहरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 

9: 23 IST, May 9th 2024

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। जेपी नड्डा चित्रकूट और फतेहपुर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Advertisement
9: 10 IST, May 9th 2024

मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रत्येक चरण के बाद पूर्ण मतदान प्रतिशत के आंकड़े तुरंत जारी करने की अपनी मांग को लेकर विपक्षी गठबंधन INDI के नेता जल्द निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर सकते हैं। वो अपने प्रचार अभियान में बीजेपी द्वारा कथित 'धार्मिक प्रतीकों के इस्तेमाल' का मुद्दा भी उठा सकते हैं। (PTI इनपुट)

9: 08 IST, May 9th 2024

लोकसभा चुनाव के आगामी पांचवें चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं। ये आंकड़ा मौजूदा चुनाव के पांचवें चरण के लिए दाखिल किए गए 1586 नामांकन पत्रों की जांच के बाद सामने आया। 3 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख समाप्त होने के बाद 749 नामांकन पत्र वैध पाए गए। नामांकन वापसी के बाद पांचवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा। (PTI इनपुट)
 

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 09:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo