Advertisement

Updated April 12th, 2024 at 15:19 IST

अदभुत 60 फीट नीचे पानी की गहराई में भी चुनाव आयोग वोटिंग अभियान दिखाया कैसे करें मतदान

चेन्नई में स्कूबा गोताखोरों के एक समूह ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक अनोखा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है।

Reported by: Kiran Rai
Election commission under water campaign
चुनाव आयोग का अंडर वॉटर अभियान | Image:video grab/x ani
Advertisement

Election Commission Initiative : भारतीय चुनाव आयोग ने जागरूकता अभियान को नई धार दी है। लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को जागरूक करने का काम किया है। इस बार जमीन पर ही नहीं समुद्र की गहराइयों में पहुंच वोट की ताकत का एहसास कराया है। छह स्कूबा गोताखोरों ने समुद्र में गहराई तक गोता लगाकर और चेन्नई के नीलांकरई में 60 फीट पानी के नीचे मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन कर मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई।

गोताखोर भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के मतदान जागरूकता तख्तियों के साथ नकली ईवीएम मशीन लेकर समुद्र में उतरे। तख्ती पर लिखा था, "मैं अपने वोट की ताकत जानता हूं" और "मेरा देश, मेरा वोट"।

Advertisement

वीडियो के जरिए अवेयरनेस

निर्वाचन आयोग अलग अलग तरीकों से अपनी मुहिम को धार देता है। उन्हीं में से एक ये रहा। जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जागरूक किया गया।  गोताखोरों में से एक को  वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने यह दिखाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया कि वोट डालना हमारा कर्तव्य और अधिकार है।

Advertisement

किसकी मदद से संभव?

डीप डाइविंग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्कूबा डाइविंग प्रशिक्षक और टेंपल एडवेंचर के निदेशक एसबी अरविंद थरुंसरी द्वारा किया गया था। देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव सात चरणों में होंगे, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को समाप्त होंगे। आम चुनाव में लगभग 97 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं।

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने खेतों में काटी फसल, तस्वीरें शेयर कर लिखा-'मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो'

Advertisement

Published April 12th, 2024 at 10:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo