Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 20:27 IST

MP : बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को फिर होगी वोटिंग

मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को पुनर्मतदान होगा। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Countries with stringent rules for non-voters
Countries with stringent rules to tackle voting abstention | Image:PTI/ Representational
Advertisement

मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को पुनर्मतदान होगा। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने बुधवार को चार मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया, क्योंकि मंगलवार रात बैतूल के सोनोरा गौला गांव के पास एक बस में आग लग गई थी, जिसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक शासकीय एकीकृत हाई स्कूल, राजापुर, शासकीय एकीकृत हाई स्कूल, रैयत, शासकीय प्राथमिक स्कूल कुंडा, रैयत और शासकीय एकीकृत हाई स्कूल, चिखलीमाल में पुनर्मतदान होगा।

Advertisement

उनके अनुसार ये मतदान केंद्र बैतूल संसदीय सीट के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। अधिकारी ने बताया कि पुनर्मतदान के दौरान मतदाताओं के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पुनर्मतदान होगा, वहां शराब की दुकानें बंद रहेगी और अवकाश घोषित किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए मतदान दल बैतूलगंज स्थित सरकारी एकीकृत बालिका विद्यालय से आवश्यक सामग्री एकत्र करने के बृहस्पतिवार को रवाना हो गए।

Advertisement

एक चुनाव अधिकारी ने पहले बताया था कि मंगलवार को बैतूल लोकसभा सीट पर अनुमानित 72.65 प्रतिशत मतदान हुआ। बैतूल मध्य प्रदेश की उन नौ सीट में से एक है, जहां लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान हुआ। बैतूल सीट पर आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां भाजपा सांसद दुर्गादास उइके का मुकाबला कांग्रेस के रामू टेकाम से है। भाजपा 1996 से बैतूल सीट जीतती आ रही है।

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 9th, 2024 at 20:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo