Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 11:54 IST

महाराष्ट्र : EVM की 'पूजा' करने के लिए महिला आयोग की प्रमुख समेत 7 अन्य पर मुकदमा दर्ज

निर्वाचन आयोग ने शिकायत पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 131 और 132 (के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

EVM Puja
ईवीएम की पूजा | Image:PTI/Representational
Advertisement

EVM Puja:  बारामती लोकसभा क्षेत्र के खडकवासला खंड में एक मतदान केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कथित तौर पर 'पूजा' करने के लिए महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर और सात अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

चाकणकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)से ताल्लुक रखती हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''चाकणकर और अन्य लोगों ने आज (मंगलवार) सुबह सिंहगढ़ रोड इलाके में स्थित मतदान केंद्र के अधिकारी के आदेशों की अवहेलना की, अंदर गए और ईवीएम की 'पूजा' की।''

Advertisement

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 131 (मतदान केंद्रों में या उसके निकट अव्यवस्थित आचरण के लिए जुर्माना) और 132 (मतदान केंद्र पर कदाचार के लिए जुर्माना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

चाकणकर, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाले राकांपा से ताल्लुक रखी हैं वहीं जिन सात अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें राकांपा (शरद पवार गुट) और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) खेमे के एक-एक सदस्य शामिल हैं।

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 11:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo