Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 23:45 IST

लुधियाना सीट से BJP उम्मीदवार रवनीत बिट्टू कल दादा की एम्बेसडर कार से पर्चा भरने जाएंगे

BJP Candidate Ravneet Bittu : रवनीत सिंह बिट्टू कल जब लुधियाना लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे तो वह एक पुरानी एम्बेसडर कार से जाएंगे।

Reported by: Nidhi Mudgill
Ravneet Bittu
रवनीत बिट्टू | Image:ANI
Advertisement

Ludhiana Loksabha Seat: बीजेपी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू शुक्रवार को जब लुधियाना लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे तो वह एक पुरानी एम्बेसडर कार में यात्रा करेंगे जो उनके दिवंगत दादा और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की थी। बता दें अगस्त 1995 में चंडीगढ़ में सचिवालय के बाहर एक बम विस्फोट में बेअंत सिंह की मौत हो गई थी।

बीजेपी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि वह अपने दादा की एम्बेसडर कार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ अपना पर्चा दाखिल करने जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका और उनके परिवार का उस कार से भावनात्मक रिश्ता है जिसमें उनके दादा ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए आतंकवाद के दिनों में राज्य भर में लाखों किलोमीटर की यात्रा की थी।

Advertisement

दादा बेअंत सिंह के आशीर्वाद की जरूरत- बिट्टू 

रवनीत सिंह बिट्टू ने गर्व के साथ कहा, ‘‘मेरे पास अपने समय के महान राजनीतिक व्यक्तित्व की विरासत है।’’ जब भी उन्हें अपने दादा बेअंत सिंह के आशीर्वाद की जरूरत होती है तो वे इस कार का इस्तेमाल करते हैं। बिट्टू ने कहा, ‘‘नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त मैं अपने दादा की उपस्थिति को महसूस करूंगा।’’ तीन बार से कांग्रेस के सांसद रहे बिट्टू ने इस मार्च में कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।

Advertisement

राजनीति से जुड़ा है बिट्टू का परिवार 

बता दें लुधियाना लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को अपना उम्मीदवार बनाया है। बिट्टू परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है। उनके दादा स्वर्गीय बेअंत सिंह राज्य के पूर्व सीएम रहे हैं जिनकी खालिस्तानियों ने बम से उड़ा कर हत्या कर दी थी। राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले रवनीत सिंह बिट्टू के बीजेपी में शामिल होने से तगड़ा झटका लगा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Summer Vacation destinations: दार्जिलिंग-शिमला ही नहीं रानीखेत भी आपके लिए है मनमोहक हिल स्टेशन,List

2009 में पहली बार रवनीत बिट्टू ने जीता चुनाव

रवनीत सिंह बिट्टू पहली बार आनंदपुर साहिब से 2009 में चुनाव जीते थे। उसके बाद 2014 में सीट बदल कर लुधियाना आ गए। क्योंकि इस सीट से सीटिंग सांसद मनीष तिवारी ने चुनाव नहीं लड़ा था। उसके बाद वह लगातार दो बार से सांसद चुने जा रहे है।

यह भी पढ़ें : ग्वालियर के स्कूल में समर कैंप के दौरान आग लगने से अफरातफरी, छात्रों को सुरक्षित निकाला

Advertisement

इनपुट भाषा 

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 23:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo