Advertisement

Updated April 28th, 2024 at 11:52 IST

मंडी, बीफ और शुद्ध-अशुद्ध... कंगना पर कांग्रेस के घिनौने आरोप, हर बार एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के लिए कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने गैर जरूरी टिप्पणी की है। ऐसे शब्द कि वो खुद ही घेरे में आ गए हैं।

Reported by: Kiran Rai
kangana election campaign
कंगना रनौत | Image:@kanganaranaut
Advertisement

Mandi News:  मंडी से कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया। ऐसा बयान जो सिर्फ कंगना को ही टारगेट नहीं करता बल्कि एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री की भी गलत तस्वीर पेश करता है। कांग्रेस की ओर से हुए इस वार को भी कंगना ने खूबसूरती से हैंडल किया है। इससे पहले भी ऐसा हुआ और हिमाचल अपनी बेटी के बचाव में सड़क पर उतर आया।

विक्रमादित्य ने कंगना रनौत का जिक्र करते हुए कहा था, ''मैं भगवान राम से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि वह 'देवभूमि' हिमाचल से शुद्ध होकर बॉलीवुड में वापस जाएंगी क्योंकि वह चुनाव नहीं जीत पाएंगी और इसकी वजह यह है कि वह हिमाचल के लोगों के बारे में कुछ नहीं जानती हैं।’’

Advertisement

…और दहाड़ीं कंगना रनौत

मंडी संसदीय क्षेत्र के झाकरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पर बरसीं। उन्हें ‘रामपुर का शहजादा’ कहा। साथ ही अपनी इंडस्ट्री यानि बॉलीवुड के बेजा जिक्र पर भड़क गईं। बोलीं-  ‘‘अब वे कह रहे हैं कि मैं अशुद्ध हूं क्योंकि मैं फिल्म उद्योग में काम करने के बाद यहां आई हूं और मुझे पहले जाकर खुद को शुद्ध करना चाहिए।’’

Advertisement

एक तीर से दो वार

झाकरी में जनसभा में गरजीं कंगना

कंगना ने एक ही तीर से दो निशाने लगाए। बेबाक, बिंदास अभिनेत्री ने एक महिला वो हिमाचल की बेटी के लिए दोबारा गलत शब्द इस्तेमाल करने पर विक्रमादित्य को डपटा, दूसरा उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी आवाज बुलंद की। ये बताने की कोशिश की कि उनके प्रोफेशन के खिलाफ अपशब्द ठीक नहीं। पहली बार नहीं है जब कंगना को अभद्र या अनर्गल टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता ने ही उन पर बीफ खाने का आरोप लगाया था। और उससे पहले मंडी विवाद से कांग्रेस की फजीहत हो गई थी।

बीफ पर भी दिया मुंह तोड़ जवाब

बीफ विवाद पर दिया था जवाब

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता ने महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कंगना पर बीफ खाने का आरोप लगाया था। कहा था कि बीजेपी ने कंगना को टिकट दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें बीफ पसंद है और वो खाती हैं। इस पर कंगना ने पलटवार किया। कहा-मैं बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती...यह बेहद शर्मनाक है कि मेरे बारे में बिना किसी आधार के अफवाह फैलाई जा रही है। मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत करती आई हूं और उन्हें बढ़ावा भी देती हूं... इसलिए मेरी छवि खराब करने की यह कोशिश बिल्कुल भी काम नहीं करेगी, लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं एक गर्वित हिंदू हूं, कोई भी उन्हें गुमराह नहीं कर सकता है। जय श्री राम।'

बीफ विवाद की हवा भी एक झटके में निकाल दी ठीक वैसे जैसे मंडी शब्दों को लेकर उठे शोर को शांत कराया। मामला इतना बढ़ा कि सुप्रिया श्रीनेत ही नहीं पूरी कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया।

Advertisement

मंडी विवाद में भी कंगना की दहाड़ से कांपी कांग्रेस

कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना रनौत का नाम बतौर दावेदार अनाउंस होने के बाद आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया गया। पोस्ट में ओछे कैप्शन के साथ कम कपड़ों में कंगना रनौत की तस्वीर शेयर की गई। तंज के लहजे में ओछी बात का हिमाचल ही नहीं पूरे देश ने जोरदार विरोध किया। नतीजतन श्रीनेत को सफाई देनी पड़ी और कांग्रेस की जमकर आलोचना हुई।  कंगना ने एक जनसभा में माकूल जवाब दिया। शीर्ष नेतृत्व तक को आड़े हाथों लिया। बोलीं-  घटिया राजनीति करने लगे हैं। उनके नेता राहुल गांधी हिंदुओं में 'शक्ति' को नष्ट करने की बात करते हैं।' उनके प्रवक्ता मंडी की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। मंडी का नाम ऋषि मांडव के नाम पर रखा गया है। मंडी वह स्थान है जहां ऋषि पराशर तपस्या में बैठे थे। मंडी हर साल 'महाशिवरात्रि' पर सबसे बड़ा 'मेला' आयोजित करती है और वे मंडी की महिलाओं के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करते हैं। लेकिन उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है?'

Advertisement

कंगना बेधड़क, बेबाक, बिंदास

कंगना अपनी बेबाकी और बेधड़क अंदाज के लिए हमेशा से जानी जाती हैं। पानी में रहकर मगर से बैर वाली कहावत को चरितार्थ करती आई हैं। फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के खिलाफ दबंगई से बोलीं, मुंबई में जब बीएमसी का बुलडोजर इनके दफ्तर पर चला तब भी निडर होकर बड़े बड़ों के खिलाफ बोलती रहीं। हर चैलेंज को एक्सेप्ट कर आगे बढ़ना इस एक्टर में फितरत में है और एक बार फिर सियासी पिच पर अपने उसी अंदाज के साथ मौजूद हैं। सवाल यही कि क्या उनकी बेबाकी को मंडी का साथ मिलेगा? क्या वो भिड़ जो इन्हें सुनने के लिए इकट्ठा होती है वोट देगी?

Advertisement

ये भी पढ़ें- सारण के सियासी रण में लालू प्रसाद यादव की एंट्री! रोहिणी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव, नामांकन किया दाखिल
 

Advertisement

Published April 28th, 2024 at 11:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

12 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo