अपडेटेड 11 May 2024 at 20:34 IST
'पूरे बिहार को निकम्मा बना दिया, पूरे परिवार में एक लायक नहीं', सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर पलटवार
तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर पूरे बिहार को निकम्मा बनाने का आरोप लगाया है।
- भारत
- 2 min read

Bihar News : लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की राजनीति बेहद दिलचस्प हो गई है। पक्ष-विपक्ष दोनों एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। तेजस्वी यादव एक तरफ जहां बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं बीजेपी नेता जमकर पलटवार कर रहे हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है।
तेजस्वी यादव के बयान पर अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर पूरे बिहार को निकम्मा बनाने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि पूरे परिवार में एक भी लायक व्यक्ति नहीं हैं। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा- 'तेजस्वी यादव के पूरे परिवार में एक लायक व्यक्ति तो है नहीं। लालू यादव ने स्वयं पूरे बिहार को निकम्मा बना दिया। उन्हें पहले अपने पिता को पूछना चाहिए था।'
'हमने तो 'जॉब-शो' कर रहे हैं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा- 'अच्छी बात है कि वे रोड शो कर रहे हैं हमने तो 'जॉब-शो' किया और आगे भी 'जॉब-शो' करने का काम करेंगे। उनके रूट प्लान में पटना विश्वविद्यालय नहीं है, तो जरूर लगवा लें। चाचा जी (नीतीश कुमार) ने कहा था कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे देंगे। बिहार को खास राज्य का दर्जा तो दूर, स्पेशल पैकेज तो दूर कम से कम पटना विश्वविद्यालय को ही केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे देते।
ये भी पढ़ें: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची नोएडा पुलिस, घर के बाहर चिपकाया नोटिस
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 May 2024 at 20:08 IST