अपडेटेड 11 May 2024 at 17:29 IST

मोदी PM रहेंगे या नहीं? अमित शाह ने किया दूध का दूध, पानी का पानी, केजरीवाल को द‍िया मुंहतोड़ जवाब

अरविंद केजरीवाल के सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि BJP के संविधान में ऐसा कोई प्रोविजन नहीं हैं। नरेंद्र मोदी आगे भी BJP और देश का नेतृत्व करते रहेंगे।

Follow : Google News Icon  
Narendra Modi Third Term
मोदी PM रहेंगे या नहीं? | Image: PTI

Narendra Modi Third Term : देश में लोकसभा चुनाव के तीन चरण खत्म हो गए हैं और चौथा चरण करीब आ चुका है। चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया हैं। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री कौन होगा? नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। दिल्ली सीएम के इस बयान पर बीजेपी और अमित शाह ने करार पलटवार किया है।

अरविंद केजरीवाल के सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि 'देश की जनता पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण या नॉर्थ ईस्ट हर कौने में मोदी के साथ प्रचंड समर्थन के साथ खड़ी है। INDI गठबंधन के जितने भी चट्टे-बट्टे हैं, उनको मालूम है, हम 400 पार करने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, इसलिए इस प्रकार की भ्रांति फैला रहे हैं। बीजेपी के संविधान में ऐसा कोई प्रोविजन नहीं हैं। मोदी 2029 तक ही नहीं, उससे आगे भी बीजेपी और देश का नेतृत्व करते रहेंगे।'

'विपक्ष कोई मुगालता ना पाले'

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी केजरीवाल को करार जवाब दिया है। उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा- 'केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गये हैं। अब पीएम मोदी की उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूंढ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। अपने अगले 5 सालों के कार्यकाल में मोदी देश को नये शिखर पर ले जाएंगे। विपक्ष खुश न हों, कोई मुगालता ना पाले। मोदी जी हमारे नेता है और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि ‘ये लोग INDI गठबंधन से उनके चेहरे के बारे में पूछते हैं। मैं बीजेपी से पूछता हूं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र वालों को रिटायर कर दिया जाएगा।’

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'राजमहल का मोह नहीं छूट रहा, आंखों में जरा भी शर्म बची है तो...' केजरीवाल पर वीरेंद्र सचदेवा का हमला

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 11 May 2024 at 17:29 IST