अपडेटेड 11 May 2024 at 15:01 IST

कम हो रहा अमेरिका का दबदबा? एस जयशंकर ने की भविष्यवाणी- '2030 तक दुनिया में बदलेगा बहुत कुछ'

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 2030 कर दुनिया में बहुत कुछ बदलने वाला है। विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका का दबदबा दुनिया में कम हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
S Jaishankar
एस जयशंकर | Image: PTI

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनिया का ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दुनिया में अमेरिका का दबदबा अब कम हो रहा है। एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने कहा कि 2030 तक पूरी दुनिया में बहुत कुछ बदलने जा रहा है। इसके साथ ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा तो जमकर लताड़ लगाई है। 

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “10 सालों में दुनिया में बहुत बड़े बदलाव होने वाले हैं। अमेरिका की स्थिति पहले जैसी अब नहीं रही है। उसका दबदबा कम होता जा रहा है। ऐसे समय में यह जरूरी है कि देश मजबूत हाथों में रहे। 2030 तक दुनिया बहुत बदल चुकी होगी।” उन्होंने कहा कि आज दुनिया में संघर्ष, तनाव और विभाजन की स्थिति बनी हुई है।

दुनिया के प्रति बदलवा अमेरिका का रवैया: एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “अमेरिका आज भी दुनिया की महाशक्ति है, लेकिन आप कह सकते हैं कि पहले की तुलना में उसके पीछे की शक्तियां आज उसके ज्यादा करीब पहुंच गई है। दुनिया को लेकर अमेरिका का जो बर्ताव था, उसमें भी बदलाव आया है। बीते 25 सालों में दुनिया का एक खास सेक्टर फैक्ट्री के रूप में उभरकर आया और मैन्यूफैक्चरिंग वहां केंद्रित हो गई, जिससे बाकी देशों को नुकसान हुआ और उनकी क्षमताएं कम पड़ गई।”

कनाडा को विदेश मंत्री ने जमकर लताड़ा

खालिस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा की ट्रूडो सरकार लगातार भारत के ऊपर लगाए जा रहा है। मामले में भारत के तीन अधिकारियों को कनाडा में गिरफ्तार भी किया गया है। इस बीच खालिस्तान के मुद्दे को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को जमकर लताड़ लगाई है। विदश मंत्री ने कहा कि बोलने की आजादी का मतलब अलगाववाद की आजादी नहीं है।

Advertisement

एक कार्यक्रम में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “भारत अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करता है और उसका पालन करता है। लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी विदेशी राजनयिकों को धमकाने, अलगाववाद को समर्थन देने या हिंसा की वकालत करने वाले तत्वों को राजनीतिक स्थान देने की आजादी के बराबर नहीं है।”

कनाडा में वोटबैंक कानून से ज्यादा ताकतवर: एस जयशंकर

उन्होंने कहा कि किसी भी नियम आधारित समाज में आप लोगों की पृष्ठभूमि की जांच करेंगे, देखेंगे कि वे कैसे आए, उनके पास कौन सा पासपोर्ट है। अगर आपके यहां संदिग्ध दस्तावेजों पर लोग रह रहे हैं, यह आपके बारे में क्या  बताता है? यह वास्तव में बताता है कि आपका वोट बैंक आपके कानून के शासन से ज्यादा शक्तिशाली है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'सियासत अकबर ओवैसी के घर की...', नवनीत राणा के बयान पर दिखी AIMIM चीफ के भाई की बौखलाहट

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 11 May 2024 at 09:56 IST