Advertisement

Updated May 6th, 2024 at 16:32 IST

पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए सामान्य और पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

निर्वाचन आयोग ने पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सामान्य पर्यवेक्षकों व पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।

Reported by: Digital Desk
Appointment of general and police observers
पुलिस की नियुक्ति | Image:PTI/ Representational
Advertisement

निर्वाचन आयोग ने पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सामान्य पर्यवेक्षकों व पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने एक बयान में कहा कि वे 14 मई से अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे।

पंजाब में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया सात मई से शुरू हो जाएगी। सिबिन सी ने कहा कि अलग-अलग जिलों से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 13 अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक जबकि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि उनकी (पर्यवेक्षकों की) भूमिका चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के संबंध में आयोग के नियमों और निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना है। अधिकारी के मुताबिक, जिन आईएएस अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है उनमें गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए के. महेश, अमृतसर के लिए सिद्धार्थ जैन, खडूर साहिब के लिए अभिमन्यु कुमार, जालंधर के लिए जे. मेघनाथ रेड्डी, होशियारपुर के लिए डॉ. आर आनंदकुमार और आनंदपुर साहिब के लिए डॉ. हीरा लाल शामिल हैं।

इनके अलावा लुधियाना लोकसभा सीट के लिए दिव्या मित्तल, फतेहगढ़ साहिब के लिए राकेश शंकर, फरीदकोट सीट के लिए रूही खान, फिरोजपुर के लिए कपिल मीणा, बठिंडा के लिए डॉ. एस प्रभाकर, संगरूर के लिए शानवास और पटियाला लोकसभा सीट के लिए ओम प्रकाश बकोरिया को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि जिन आईपीएस अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त किया गया है उनमें गुरदासपुर व होशियारपुर लोकसभा सीट के लिए आईपीएस अधिकारी कुशल पाल सिंह, अमृतसर व खडूर साहिब के लिए श्वेता श्रीमाली, जालंधर व लुधियाना के लिए सतीश कुमार गजभिये, आनंदपुर साहिब व फतेहगढ़ साहिब के लिए संदीप गजानन दीवान, बठिंडा व फरीदकोट के लिए बी शंकर जायसवाल, फिरोजपुर के लिए ए.आर. दामोदर और संगरूर व पटियाला लोकसभा सीट के लिए आमिर जावेद शामिल हैं।

अधिकारी के मुताबिक, भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 15 अधिकारियों को पहले ही व्यय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया जा चुका है।

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 6th, 2024 at 16:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

14 घंटे पहलेे
15 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo