Advertisement

Updated November 17th, 2018 at 20:39 IST

अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा वार, कहा- 'वो नहीं चाहते थे कि छत्तीसगढ़ राज्य बने'

अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि छत्तीसगढ़ राज्य बने और अगर केन्द्र में अटल जी की सरकार नहीं बनती तो छत्तीसगढ़ आज भी मध्य प्रदेश का हिस्सा होता.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर देश की राजनीतिक गलियारों में खासा हलचल देखी जा रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि छत्तीसगढ़ राज्य बने और अगर केन्द्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार नहीं बनती तो छत्तीसगढ़ आज भी मध्य प्रदेश का हिस्सा होता.

रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के चपले गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया और 15 सालों में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसका चहुंमुखी विकास किया है.

उन्होंने कहा, ''70 साल में देश के किसानों को धान, गेहूं और मक्का का जो दाम मिलना चाहिए था वो कांग्रेस ने नहीं दिया. नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों की उपज का लागत से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य घोषित किया.'' शाह ने सवाल किया कि कांग्रेस को जब यहां शासन करने का मौका मिला, तब उन्होंने किसानों के लिए क्या किया? कांग्रेस ने पहले कभी भी किसानों का धान नहीं खरीदा, कभी बोनस नहीं दिया, ये सबकुछ रमन सिंह की सरकार ने किया है.

BJP अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक पिछड़ा राज्य था. रमन सिंह के नेतृत्व में ये विकसित राज्य बन सका है. रमन सिंह और नरेंद्र मोदी ने मिलकर छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास किया है.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार में पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से 48 हजार करोड़ रुपए आते थे और नरेंद्र मोदी की सरकार में 1,37,000 करोड़ रुपये आते हैं.

शाह ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा होता है. 14 राज्यों मे कांग्रेस चुनाव हारी और बीजेपी की सरकार बनी है. कांग्रेस झूठे वादे, झूठे आश्वासन देने वाली पार्टी है और बीजेपी सिर्फ विकास के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल में गरीबों को बिजली, गैस सिलेंडर, शौचालय, आवास, स्मार्ट कार्ड, चरण पादुका योजनाओं समेत किसानों का ब्याज माफ कर उनकी वनोपज खरीदी गई.

गौरतलब है छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए इस महीने की 20 तारीख को मतदान है. राज्य में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है.

Advertisement

Published November 17th, 2018 at 20:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

21 घंटे पहलेे
21 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo