Advertisement

Updated April 30th, 2024 at 11:29 IST

केरल के कन्नूर में दर्दनाक हादसा, कार-ट्रक में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

कन्नूर के पुन्नाचेरी में एक कार और लॉरी के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार में सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Rupam Kumari
Punnacherry Road Accident
Punnacherry Road Accident | Image:ANI
Advertisement

केरल के कन्नूर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल हैं। कन्नूर के पुन्नाचेरी में  सोमवार देर रात को ये हादसा हुआ है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतीग्रस्त हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद कार के अंदर फंसे लोगों का बाहर निकाला गया। कार को काटकर उसमें सवार लोगों को निकाला गया।

कन्नूर के पुन्नाचेरी में सोमवार देर रात को एक कार की और लॉरी के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार में सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल हैं। मरने वाले सभी केरल के ही रहने वाले थे। परिवार अपने बेटे सौरव को कोझिकोड के एक हॉस्टल में छोड़ने के बाद घर लौट रहे थे। हादसे में लॉरी चालक भी बुरी तरह घायल हो गया हैं।

Advertisement

लॉरी ने कार को पीछे से मारी टक्कर 

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब एक लॉरी ने कार को पीछे से टक्कर मारी और वह गैस सिलेंडर लेकर सामने से आ रहे एक दूसरे भारी वाहन से जा टकरायी। पुलिस के मुताबिक महिला समेत चार वयस्कों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि नौ साल के बच्चे की यहां परियारम में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

Advertisement

बेटे को हॉस्टल छोड़ लौट रहा था परिवार 

मृतकों की पहचान के. एन. पद्मकुमार (59), सुधाकरन (52), उनकी पत्नी अजीता (35), ससुर कोझुम्मल कृष्णन (65) और अजीता के रिश्तेदार आकाश (9) के रूप में की गयी है। कार पद्मकुमार चला रहा था ।कार पद्मकुमार चला रहा था। सुधाकरन और परिवार के अन्य सदस्य सीए की पढ़ाई कर रहे अपने बेटे सौरव को कोझिकोड के हॉस्टल में छोड़ने के बाद घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का बोनट सामने से आ रहे भारी वाहन के नीचे घुस गया पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल दोनों भारी वाहनों के चालकों को हिरासत में ले लिया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: BREAKING: संदेशखाली पीड़ित और BJP प्रत्याशी को X कैटेगरी सुरक्षा

 

Advertisement

Published April 30th, 2024 at 10:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo