अपडेटेड 20 May 2024 at 23:33 IST

वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में दीप्ति का धमाका, 400 मीटर टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

भारत की दीप्ति जीवनजी ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर टी20 रेस में 55.07 सैकेंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

Follow : Google News Icon  
Deepthi Jeevanji wins gold with world record in 400m T20 at World Para Championship
दीप्ति ने विश्व पैरा चैम्पियनशिप में 400 मीटर टी20 में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता | Image: X

World Para Athletics: भारत की दीप्ति जीवनजी ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर टी20 रेस में 55.07 सैकेंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। पैरा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता दीप्ति ने जापान के कोबे में सोमवार को अमेरिका की ब्रियाना क्लार्क का 55.12 सैकेंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा जो उसने पिछले साल पेरिस में बनाया था।

तुर्की की एसिल ओंडेर 55.19 सैकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि एक्वाडोर की लिजांशेला एंगुलो 56.68 सेकेंड का समय निकालकर तीसरे स्थान पर रही। दीप्ति ने रविवार को एशियाई रिकॉर्ड समय 56.18 सैकेंड के साथ अपनी हीट रेस जीती थी।

टी20 वर्ग की रेस बौद्धिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों के लिए है। दीप्ति ने पिछले साल हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों की 400 मीटर टी20 स्पर्धा में 56.69 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता था, जो तत्कालीन एशियाई रिकॉर्ड था। दीप्ति जूनियर और सीनियर चैम्पियनशिप में सक्षम शरीर वाले खिलाड़ियों के साथ भी चुनौती पेश कर चुकी हैं। सक्षम शरीर वाले खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए उन्होंने जूनियर स्तर पर कई पदक जीते हैं।

उन्होंने सीनियर स्तर पर सक्षम खिलाड़ियों के साथ पिछली बार चेन्नई में 2022 राष्ट्रीय अंतर राज्यीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर रेस में प्रतिस्पर्धा पेश की थी। योगेश कथुनिया ने पुरूषों के एफ 56 वर्ग चक्का फेंक में 41 . 80 मीटर के साथ रजत पदक जीता। भाग्यश्री महाराव ने भी महिला गोला फेंक एफ34 वर्ग में 7.56 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता। 

Advertisement

भारत ने अब तक एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीत लिये हैं । रविवार को निशाद कुमार (टी47 ऊंची कूद) और प्रीति पाल (टी35 200 मीटर) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता था। भाषा )

ये भी पढ़ें- RCB-CSK के थ्रिलर मैच के बाद मिले थे धोनी-कोहली, ड्रेसिंग रूम में दोनों में क्या बात हुई? हुआ खुलासा

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 May 2024 at 23:33 IST