Advertisement

Updated March 23rd, 2024 at 08:26 IST

Moscow Attack: आतंकी हमले से दहला मॉस्को, फायरिंग और धमाके से 70 की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी

22 मार्च की रात मॉस्को आतंकी हमलों से दहल गया। अंधाधुन फायरिंग में 70 नागरिकों की मौत हो गई।

Reported by: Kiran Rai
The attack followed a statement by the US Embassy in Moscow that urged Americans to avoid crowded places in the Russian capital in view of an imminent attack.
मॉस्को पर आतंकी हमला | Image:AP
Advertisement

Moscow Shooting ISIS Connection:  आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS)  ने रूसी राजधानी में कॉन्सर्ट हॉल पर हुए बड़े हमले की जिम्मेदारी ली। इस बीच रूसी मीडिया ने संदिग्धों की तस्वीरें जारी की है।

ISIS ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी कर कहा, 'हमारे लड़ाकों ने रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में स्थित क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हमला किया'। बयान में यह भी कहा गया है कि हमलावर 'सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर लौट आए हैं'।

Advertisement

दिखा धुंए का गुबार

हमले की जगह से वीडियो फ़ुटेज सामने आए हैं। जिसमें क्रोकस सिटी हॉल कॉन्सर्ट स्थल में आग की लपटते निकलती और हवा में धुंए का गुबार दिख रहा है। इसमें लोगों की भीड़ को एक साथ इकट्ठा होते, चिल्लाते और गद्दीदार सीटों के पीछे दुबकते हुए दिखाया गया क्योंकि विशाल हॉल में गोलियों की आवाजें गूंजने लगी थीं।

Advertisement

कार से भागे अटैकर्स

राज्य संचालित आरआईए नोवोस्ती एजेंसी ने बताया कि सशस्त्र व्यक्तियों ने "स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की" और "एक ग्रेनेड या आग लगाने वाला बम फेंका, जिससे आग लग गई।" समाचार एजेंसी ने कहा, "फिर वे कथित तौर पर एक सफेद रेनॉल्ट कार में भाग गए।"

Advertisement

अमेरिका ने किया था आगाह

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामिक स्टेट के दावे की कुछ ही देर बाद अमेरिकी अधिकारियों ने भी पुष्टि की। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने निजी तौर पर रूसी अधिकारियों को खुफिया सूचना दी थी। वहीं रूसी मीडिया ने आतंकियों की तस्वीरें भी प्रकाशित की हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में आतंकी हमले के चश्मदीदों की ओर से दावा किया गया है कि हमलावर 'एशियाई और कॉकेशियाई' लोगों जैसे दिखते थे और रूसी नहीं थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री भूटान के थिम्पू में अस्पताल का करेंगे उद्घाटन, BJP चुनाव समिति की बैठक आज

Advertisement

Published March 23rd, 2024 at 07:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo