अपडेटेड 13 May 2024 at 18:18 IST
PM Modi Road Show: काशी की सड़कों पर जनसैलाब, रोड शो में PM मोदी का मंत्रोच्चारण से स्वागत, VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। वाराणसी के लंका चौक से अपना रोड शो शुरू किया।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendar Modi )अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भव्य रोड शो कर रहे हैं। पीएम को रोड शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी साथ में मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। वाराणसी के लंका चौक से अपना रोड शो शुरू किया। पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है।
पीएम मोदी स्वागत में उमड़ा वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए काशी की सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सड़क के दोनों ओर पीएम मोदी के स्वागत के लिए लोग हाथों में फूल लेकर अपने नेता का स्वागत कर रहे हैं। पीएम के स्वागत में जगह-जगह मंच बनाए गए हैं। मंचों पर कलाकार सांस्कृति प्रस्तुति के जरिए प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे हैं।
Advertisement
14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन के समय वाराणसी में एनडीए के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर सबसे पहले सुबह 10 बजे वो अस्सी घाट जाएंगे और काल भैरव मंदिर जिन्हें 'काशी के कोतवाल' के नाम से भी जाना जाता है के दर्शन करेंगे।
Advertisement
अस्सी घाट इसके बाद पीएम मोदी एनडीए गठबंधन के नेताओं के साथ लगभग 11 बजकर 45 मिनट के आस पास बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान पीएम मोदी के लगभग 4 प्रस्तावक भी वहां मौजूद रहेंगे जिसमें सोमा घोष, आचार्य गणेश शास्त्री और सरोज चूड़मणि के अलावा माझी समुदाय से भी एक महिला शख्स भी मौजूद रहेंगीं। इसके बाद पीएम मोदी वहां से झारखंड के लिए रवाना होंगे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 May 2024 at 17:55 IST