अपडेटेड 13 May 2024 at 16:19 IST

कॉल पर मारपीट की शिकायत, फिर पहुंचीं थाने लेकिन बिना शिकायत क्यों लौंटी स्वाति मालीवाल?

Delhi News: स्वाति मालीवाल ने ये कहकर सनसनी फैलाई कि सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट हुई। आरोप केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर लगा है।

Follow : Google News Icon  
swati maliwal
राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल | Image: ANI

Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के गंभीर आरोपों ने राष्ट्रीय राजधानी की सियासत में भूचाल ला दिया है। चर्चा में रहने वाली स्वाति मालीवाल ने ये कहकर सनसनी फैलाई कि सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट हुई है। मारपीट का आरोप केजरीवाल के सरकारी आवास में उनके निजी सचिव विभव कुमार पर लगा है। हालांकि स्वाति मालिवाल के नाम से मामला दिल्ली पुलिस तक जरूर पहुंच चुका है, लेकिन ये भी समझना होगा कि लिखित तौर पर अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है।

दिल्ली पुलिस आधिकारिक तौर पर कह रही है कि उन्हें कोई लिखित में शिकायत नहीं मिली है। पुलिस इस बात का दावा करती है कि स्वाति मालीवाल के नाम से उन्हें पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें कथित तौर पर मारपीट की शिकायत की गई थी। दिल्ली नॉर्थ के नॉर्थ डीसीपी मनोज मीणा ने बताते हैं, 'एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें लेडी कॉलर ने कहा था कि उनके साथ सीएम आवास में मारपीट हुई। कुछ देर बाद सांसद मैडम पुलिस स्टेशन आई, लेकिन बिना शिकायत दिए चली गईं। इस मामले में अभी तक हमें कोई लिखित में शिकायत नहीं मिली।'

स्वाती मालीवाल का पूरा मामला क्या है?

सूत्रों के मुताबिक, अभी तक जो घटनाक्रम घटा है, उसमें स्वाति मालीवाल करीब 9 बजे के आसपास मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थीं। वो केजरीवाल से मिलना चाहते थीं, लेकिन उनके पर्सनल स्टाफ ने मना किया। स्वाति मालीवाल ने 9:31 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया जो 9:34 पर नार्थ डिस्ट्रिक्ट में ट्रांसफर हुई। 9:34 पर जो कॉल मिली थी, उसमें कहा गया- 'मैं अभी CM के घर पर हूं। उन्होंने PA विभव कुमार के साथ बुरी तरह मारपीट की है। नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट ने 9:39 बजे फिर स्वाति मालीवाल से कॉल पर बात की, जिसके बाद कॉल करेक्ट की। उसमें लिखा कि कथित रूप से सीएम के कहने पर विभव ने कॉलर के साथ मारपीट की है।

सूत्र आगे बताते हैं, 'SHO जब CM हाउस पहुंचे, उन्होंने सांसद मैडम को कन्विंस किया कि वो थाने में आकार अपनी शिकायत दें। उसके बाद मैडम थोड़ी देर में सिविल लाइन्स थाने पहुंचीं, जब तक ये खबर मीडिया तक पहुंची तब तक सांसद मैडम थाने से जा चुकी थीं।'

Advertisement

बिना शिकायत क्यों लौंटी स्वाति मालीवाल?

केजरीवाल के करीबी पर मालीवाल के आरोप ऐसे वक्त में लगे हैं, जब दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए सियासी माहौल गर्माया हुआ है। फिलहाल अपने नेता अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर स्वाति मालीवाल के आरोपों ने आम आदमी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी को हमलावर होने का मौका दे दिया है। बीजेपी के नेता लगातार केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेर रहे हैं। हालांकि यहां एक सवाल ये जरूर उठता है कि जब स्वाति मालीवाल थाने तक पहुंचीं, तो उन्होंने लिखित शिकायत क्यों नहीं दी, क्यों वो बिना शिकायत दिए ही थाने से लौट आईं?

यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल औरतों को पिटवाते हैं...',स्वाति मालिवाल मामले में बीजेपी का हमला

Advertisement

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 13 May 2024 at 16:19 IST