Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 11:15 IST

गाजा में सीजफायर के लिए तैयार हमास लेकिन इजरायल ने किया इनकार, नेतन्याहू बोले- हमारी शर्तों के...

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर विराम कब लगेगा इसपर संशय बना हुआ है। हमास आतंकियों ने सीजफायर के लिए हामी भर दी लेकिन इजरायल ने इनकार कर दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari
Israel Hamas War
इजरायल हमास युद्ध पर पीएम नेतन्याहू का बयान | Image:AP
Advertisement

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर विराम कब लगेगा इसपर संशय बना हुआ है। एक तऱ तो हमास के आतंकियों ने सीजफायर के लिए हामी भर दी। वहीं दूसरी तरफ इजरायल की न्तन्याहू सरकार ने गाजा में सीजफायर से सीधा इनकार कर दिया है।

दरअसल, मिस्र और कतर ने हमास और इजरायल को युद्धविराम के साथ-साथ गाजा का पुनर्निर्माण, विस्थापितों की वापसी और बंधकों की अदला-बदली का प्रस्ताव दिया। अब हमास ने तो इसपर अपनी हामी भर दी लेकिन इजरायल ने ये कहकर मना कर दिया कि हमास की ओर से आया प्रस्ताव इजरायल की शर्तों को पूरा नहीं करता है। हालांकि, इजरायल ने ये भी कहा है कि वो अपने मध्यस्थों को बातचीत करने के लिए भेजेगा। 

Advertisement

इजरायल ने राफआ से 100,000 फलस्तीनियों को बाहर जाने का दिया आदेश

बता दें, इजरायल ने लगभग 100,000 फलस्तीनियों को दक्षिणी शहर राफा से निकलने का आदेश दिया। इजरायली सरकार के इस आदेश के कुछ ही घंटे बाद हमास के आतंकियों की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।हमास की ओर से सोमवार को एक बयान जारी कर कहा गया कि हमास के सर्वोच्च नेता इस्माइल हानिया ने कतर के प्रधानमंत्री और मिस्र के खुफिया मामलों के मंत्री को फोन पर यह जानकारी दी। कतर और मिस्र 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए युद्ध के बाद से ही इजरायल और हमास के बीच जारी बातचीत में मध्यस्थता कर रहे हैं।

Advertisement

इजरायली सेना की वापसी पर हमास रिहा करेगा बंधक

इससे पहले मिस्र और हमास के अधिकारियों ने कहा था कि संघर्ष विराम कई चरणों में होगा, जिसके दौरान गाजा से इजरायली सेना की वापसी के बदले में हमास बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करेगा। हालांकि, अबतक यह साफ नहीं हुआ है कि इजरायल इस समझौते के तहत युद्ध को समाप्त और इजरायली सेना की पूर्ण वापसी की हमास की मांग को पूरा करेगा या नहीं। 

Advertisement

अमेरिका सहित इजरायल के पड़ोसी देशों ने बार-बार कहा है कि इजरायल को राफा पर हमला नहीं करना चाहिए। वहां करीब 14 लाख फलस्तीनियों ने शरण ले रखी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और राफा को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों की जान बचाने के लिए हमास के साथ संघर्ष-विराम समझौता स्वीकार करना सबसे अच्छा तरीका है।

इसे भी पढ़ें: 'तीसरे चरण में वोटिंग का नया रिकार्ड बनाएं', PM मोदी ने ट्वीट कर जनता से की खास अपील

Advertisement

 

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 11:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo