Advertisement

Updated May 4th, 2024 at 23:35 IST

भारतीय राजनयिक मिशन ने कनाडा में दुर्घटना में जान गंवाने वाले भारतीय दंपती की पहचान की

कनाडा के ओंटारियो में इस हफ्ते की शुरुआत में कई वाहनों की भीषण टक्कर में जान गंवाने वाले भारतीय दंपती की पहचान कर ली गई है।

Indian diplomatic mission identifies Indian couple who lost their lives in accident in Canada
भारतीय राजनयिक मिशन ने कनाडा में दुर्घटना में जान गंवाने वाले भारतीय दंपती की पहचान की | Image:X
Advertisement

भारतीय राजनयिक मिशन ने कनाडा में उस भारतीय दंपती की पहचान की है, जिनकी कनाडा के ओंटारियो प्रांत में इस हफ्ते की शुरुआत में कई वाहनों की भीषण टक्कर में मौत हो गई थी। इस हादसे में दंपती के तीन महीने के पौत्र की भी मौत हो गई थी। ये घटना उस दौरान हुई थी, जब पुलिस शराब की एक दुकान में लूटपाट के संदिग्ध का पीछा कर रही थी, क्योंकि वो गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था।

टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया-

Advertisement

राजमार्ग 401 पर हुई टक्कर में भारतीय नागरिकों श्री मणिवन्नन, श्रीमती महालक्ष्मी और उनके पौत्र की मृत्यु पर हार्दिक संवेदना।

पोस्ट में कहा गया कि महावाणिज्य दूतावास के कर्मियों ने अस्पताल में शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। हम कनाडाई अधिकारियों के संपर्क में हैं। ओंटारियो की विशेष जांच इकाई (SIU) ने गुरुवार को कहा था कि दंपती, संभवतः तमिलनाडु से है और कनाडा की यात्रा पर आए थे। SIU ने कहा था कि कई वाहनों की टक्कर में दंपती के तीन महीने के पोते की भी मौत हो गई थी। सोमवार को हुई घटना के बाद राजमार्ग 401 कई घंटों तक अवरुद्ध रहा था। 

Advertisement

इस हादसे में लूटपाट के संदिग्ध की भी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि टोरंटो से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में व्हिटबी में राजमार्ग 401 पर हुए हादसे में सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। SIU ने एक बयान में कहा था कि पीड़ितों में से 60 वर्षीय एक पुरुष और 55 वर्षीय एक महिला शामिल हैं जो भारत से आए थे।

ये भी पढ़ें- गैंगवार या लॉरेंस विश्नोई का हाथ? आतंकी निज्जर के कातिलों को लेकर कनाड़ा अखबार का बड़ा दावा

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 4th, 2024 at 23:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

17 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo