Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 08:45 IST

शुभमन गिल को कभी इतने गुस्से में नहीं देखा होगा, DC से शर्मनाक हार के बाद किसे बताया गुनहगार?

DC vs GT IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने इन्हें बताया जिम्मेदार।

Reported by: Ritesh Kumar
Shubman Gill blasts at batters after shameful defeat against DC
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल | Image:IPL/BCCI
Advertisement

DC vs GT: आईपीएल 2024 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया। अपने घरेलू ग्राउंड पर शुभमन गिल की टीम महज 89 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद DC ने सिर्फ 8.5 ओवरों में इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर इस सीजन में अपनी तीसरी जीत हासिल की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में शर्मनाक हार के बाद कप्तान शुभमन गिल काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने हार की बड़ी वजह भी बताई।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनके इस निर्णय को गेंदबाजों ने सही साबित किया और गुजरात के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।

Advertisement

शुभमन गिल का गुस्सा किसपर फूटा?

गुजरात टाइटंस की बैटिंग कभी पटरी पर आई ही नहीं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सबसे ज्यादा 31 रन राशिद खान ने बनाए। दूसरा हाईएस्ट निजी स्कोर 12 रन था। आठ बल्लेबाज तो ढाई का आंकड़ा भी नहीं क्रॉस कर सके। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजों और उनके शॉट सेलेक्शन पर जमकर बरसे।

Advertisement

शुभमन गिल ने कहा, ''हमारी बल्लेबाजी बहुत औसत थी और आगे बढ़ना और मजबूत वापसी करना महत्वपूर्ण है। विकेट ठीक था, अगर आप कुछ आउट हुए खिलाड़ियों को देखें तो इसका पिच से कोई लेना-देना नहीं था। मैं कहूंगा कि खराब शॉट चयन। जब विपक्षी टीम 89 रनों का पीछा कर रही हो, जब तक कि कोई डबल हैट्रिक नहीं ले लेता, विपक्षी टीम हमेशा खेल में बनी रहेगी। यह हमारे लिए सीज़न का आधा पड़ाव है, हमने 3 जीते हैं और उम्मीद है कि हम पिछले कुछ वर्षों की तरह अगले 7 में से 5-6 और जीतेंगे।''

दिल्ली कैपिटल्स ने 53 गेंदों में जीत लिया मैच

गुजरात टाइटंस की पारी सिर्फ 89 रनों पर सिमट गई। ये आईपीएल 2024 का अब तक का सबसे काम स्कोर है। गेंदबाजों के बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने जलवा दिखाया और महज 8.5 ओवर यानि 53 गेंदों में टारगेट हासिल कर अपने नेट रनरेट को भी बेहतर किया। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऋषभ पंत की टीम इस जीत के बाद छठे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि गुजरात टाइटंस 7वें नंबर पर खिसक गई है। 7 में से 6 मुकाबला जीतकर राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल के शिखर पर मौजूद है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IPL 2024: न ज्यादा रन बनाए, न विकेट लिए; फिर पंत को क्यों मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड? जान लें वजह



 

Advertisement

Published April 18th, 2024 at 07:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo