Advertisement

Updated May 4th, 2024 at 19:01 IST

RCB vs GT: प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगी गुजरात और आरसीबी, जानें मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स

RCB vs GT: रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, पॉसिबल प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

Reported by: Shubhamvada Pandey
RCB vs GT
RCB vs GT | Image:BCCI/ IPLT20.com
Advertisement

RCB vs GT: आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाए रहा है। मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, पॉसिबल प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

दरअसल, आखिरी बार जब ये दोनों टीमें इसी साल 28 अप्रैल को एक दूसरे से भिड़ी थीं। जीटी ने 20 ओवर में 200/3 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु 16 ओवर में लक्ष्य हासिल करने में सफल रही और नौ विकेट से जीत हासिल की। विल जैक्स ने आरसीबी के लिए 41 गेंदों पर 100 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अर्जित किया।

Advertisement

आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस चार मुकाबलों में आमने-सामने हो चुके हैं. इन चार मैचों में से बेंगलुरु ने दो जीते हैं जबकि गुजरात दो मौकों पर विजयी हुआ है।

Advertisement

आरसीबी और गुजरात टाइटंस की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

कैसी हो सकती है बैंगलोर की पिच

बेंगलुरु के बारे में अक्सर माना जाता है कि यहां पर खूब रन बनते हैं। मैदान छोटा होने के कारण कई बार मिसहिट भी सिक्स के लिए चला जाता है। आउटफील्ड भी काफी तेज है। यानी बल्लेबाज यहां पर हावी रहते आए हैं। इस बार भी अभी तक जो मैच बेंगलुरु में खेले गए हैं, उसमें ऐसा ही कुछ हुआ है। ये भी महत्वपूर्ण है कि जो चार मैच इस साल के आईपीएल में यहां खेले गए हैं, उसमें से केवल एक ही बार 200 आंकड़ा पार हुआ है। बाकी मैचों में 180 से 190 रन ही बने हैं। वहीं बात अगर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं। फिर भी देखना होगा कि जो भी कप्तान अगले मैच में टॉस जीतेगा, वो कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होता है।

कैसा रहने वाला है बैंगलोर का मौसम

आरसीबी और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच रोमांचक मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाएगा। मैच के दिन बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। शाम के वक्त बेंगलुरु में तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। यानी खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा गर्मी से भी दो-चार नहीं होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- RCB vs GT Dream11: कोहली और गिल को चुनकर बनाएं परफेक्ट ड्रीम 11, बन सकते हैं मालामाल - Republic Bharat

Advertisement

Published May 4th, 2024 at 19:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

17 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo