Advertisement

Updated May 10th, 2024 at 14:07 IST

पंजाब- मुंबई बाहर, RR और KKR की सीट कंफर्म! बाकी 2 कौन? प्लेऑफ की रेस में हुआ बड़ा 'खेल'

IPL 2024: पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो KKR और RR बाकी टीमों के मुकाबले आगे हैं और कोई बहुत बड़ा करिश्मा नहीं हुआ तो दोनों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।

Reported by: Ritesh Kumar
ipl 2024 rcb playoffs chance
आईपीएल 2024 प्लेऑफ समीकरण | Image:ipl/bcci
Advertisement

IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 अब उस स्टेज पर है जहां से हर मैच सभी 10 टीमों के लिए खास मायने रखती है। गुरुवार को धर्मशाला में हुए मुकाबले के बाद दो चीजें साफ हो गई। पहला ये कि पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई और दूसरा ये कि RCB की सांसें अभी भी चल रही है। इससे पहले मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।

पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स बाकी टीमों के मुकाबले आगे हैं और कोई बहुत बड़ा करिश्मा नहीं हुआ तो दोनों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। अब सवाल ये है कि बाकी बचे दो सीट पर किसकी बुकिंग कन्फर्म होगी और किसका दिल टूटेगा?

Advertisement

आईपीएल 2024 प्लेऑफ की रेस में कौन आगे?

ताजा पॉइंट्स टेबल के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स टॉप 4 टीमों में शामिल हैं। लेकिन पीछे से दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू भी रेस में बनी हुई है। इन सभी टीमों में सब से ज्यादा चर्चा RCB की हो रही है जो एक समय पर नंबर-10 पर थी, लेकिन अब प्लेऑफ में पहुंचने के दावेदार हैं।

Advertisement

लगातार 4 मैच जीतकर RCB ने दिखाया दम

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पहले सात मैचों में उन्हें सिर्फ एक जीत मिली थी। विराट कोहली की टीम का मजाक बनाया जा रहा था लेकिन इसके बाद किस्मत बदली और उन्होंने लगातार 4 मैच जीतकर अपने आलोचकों को चुप कराया। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 92 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट में वो 600 से अधिक रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप का ताज भी उनके सिर पर सजा है।

Advertisement

CSK के लिए आज का मैच अहम

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आज (शुक्रवार) का मुकाबला काफी अहम है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका सामना गुजरात टाइटंस से होगा। शुभमन गिल की टीम अगर CSK को हरा देती है तो चेन्नई एक्सप्रेस को बड़ा झटका लग सकता है, वहीं RCB फैंस जश्न मना सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: गोली का जवाब कोहली से... विराट ने मैदान पर क्यों चलाया 'मशीन गन?' वायरल हुआ रिएक्शन- VIDEO

Advertisement

Published May 10th, 2024 at 14:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo