Advertisement

Updated May 13th, 2021 at 15:27 IST

टिम पेन ने गाबा टेस्ट हार के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार, फैंस बोले- ‘अच्छा बहाना था’

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कप्तान टिम पेन को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज हार के लिए भारत को दोषी ठहराने पर ट्रोल किया जा रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कप्तान टिम पेन को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज हार के लिए भारत को दोषी ठहराने पर ट्रोल किया जा रहा है। पेन ने पहले टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी टीम का ध्यान भटकाने के लिए ‘साइडशो’ बनाने के लिए भारत को दोषी ठहराया था और कहा था कि उनकी टीम इसके ‘झांसे’ में आ गई। 

पेन ने ऑस्ट्रेलिया में प्रेस से बात करते हुए कहा कि ‘भारत ध्यान भटकाने में बहुत माहिर है’ और दावा किया कि ‘उनकी टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज हार गई क्योंकि वे उनके साउडशो में फंस गए थे’। बता दें कि एक अनुभवहीन भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद पेन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

News.com.au के अनुसार, पेन ने एक विशेष घटना बताई जिसमें कई मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया था कि “भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई राज्य में क्वारंटाइन नियमों के कारण अंतिम टेस्ट मैच के लिए ब्रिस्बेन जाने को तैयार नहीं है। हालांकि, टीम इंडिया के एक भी सदस्य ने कभी उल्लेख नहीं किया कि टीम ब्रिस्बेन की यात्रा नहीं करना चाहती।” पेन ने फिर कहा कि ‘टीम इंडिया ने अंतिम टेस्ट मैच से ऑस्ट्रेलियाई टीम का ध्यान हटाने के लिए ये पैंतरा यूज किया था।’ 

'अच्छा बहाना है'

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद टिम पेन के इस कमेंट से सोशल मीडिया पर मीम्स की सुनामी आ गई है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। किसी ने कहा कि ‘अच्छा बहाना था’ तो किसी ने मीम्स शेयर किया जिसमें लिखा था- ‘बोलने दो, तकलीफ हुआ है बेचारे को’। 

गौरतलब है कि चार मैचों की सीरीज के पहले मैच में अपमानजनक हार के बाद भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती। भारत ने सीरीज में अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को जल्दी ही खो दिया था, लेकिन फिर भी एक युवा प्रतियोगी के साथ ट्रॉफी को बरकरार रखने में कामयाब रहा। ये सीरीज खेल के इतिहास में सबसे रोमांचक टेस्ट मुकाबलों में से एक बन गई थी।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने किया खुलासा, भारतीय कप्तान विराट कोहली को 'सिखाना' चाहेंगे ये गेम

Advertisement

Published May 13th, 2021 at 15:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

15 घंटे पहलेे
15 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo