Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 20:22 IST

T20 World Cup से पहले टीम इंडिया में घमासान, रोहित शर्मा किसे देंगे प्लेइंग इलेवन में जगह?

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ी चुनौती। टीम की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसे देंगे मौका?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Rohit Sharma and Rahul Dravid during India's training session
Rohit Sharma and Rahul Dravid during India's training session | Image:PTI
Advertisement

T20 World Cup 2024: 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग सारी टीमों ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान कई खिलाड़ी जिन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिली है वे आईपीएल में धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों की लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन है।

Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ी चुनौती

पंत और सैमसन दोनों को ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुना गया है। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से और विकेटकीपिंग तकनीक से सभी का दिल जीत रहे हैं। पंत और सैमसन की मौजूदा फॉर्म को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दोनों टी20 वर्ल्ड कप में विरोधी टीम के परखच्चे उड़ा देंगे। लेकिन उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती इंतजार कर रही है और वो चुनौती है कि पंत और सैमसन में से किस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए?

Advertisement
ऋषभ पंत और संजू सैमसन: BCCI


ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसे मिलेगा मौका?

टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये बड़ी चुनौती होगी कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए। एमएस धोनी के बाद ऋषभ पंत ही टीम इंडिया के फर्स्ट विकेटकीपर चॉइस रहे हैं। लेकिन कार एक्सीडेंट के चलते उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। पंत की गैरमौजूदगी में कई मौको पर संजू सैमसन को खेलन का मौका मिला। लेकिन अब दोनों खिलाड़ी आईपीएल में अपने आप को साबित कर रहे हैं ताकी वह इस बड़े टूर्नामेंट में खेल सके।

Advertisement

पंत का शानदार कमबैक 

ऋषभ पंत ने लगभग 15 महीने बाद आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी की। इससे पहले उन्होंने साल 2022 के आखिरी में खेला था। लंबे समय बाद क्रिकेट में जब पंत वापसी कर रहे थे तो सबकी निगाहें उनके कमबैक पर थी। पंत ने किसी को निराश नही किया औक शानदार कमबैक करते हुए लगातार रन बनाए। पंत इस सीजन में अभी तक 12 मैचों में 41.30 की औसत से 413 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.44 का रहा है और उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में पंत भी फर्स्ट विकेटकीपर चॉइस की रेस में पीछे नहीं हैं।

Advertisement
Rishabh Pant: BCCI

संजू सैमसन ने इस सीजन में उगली आग 

Sanju Samson: BCCI

संजू सैमसन ने इस सीजन में लगातार रन बनाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। संजू सैमसन इस सीजन के 11 मैचों में 67.29 की औसत से 471 रन बना चुके हैं। इस दौरान संजू सैमसन ने 163.54 की स्ट्र्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह 5 बार 50+ रन भी बना चुके हैं। खास बात ये है कि ये उनके आईपीएल करियर का अभी तक का सबसे अच्छा औसत है और स्ट्राइक रेट भी। ऐसे में संजू की मौजूदा फॉर्म उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप के दरवाजे खोल सकता है।

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (C), हार्दिक पंड्या (VC), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह ।

Advertisement

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह,आवेश खान, खलील अहमद

यह भी पढ़ें- संजू के आउट होने पर आपा खोने वाले पार्थ जिंदल ने तोड़ी चुप्पी- उनकी पावर हिटिंग ने हमें टेंशन... - Republic Bharat

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 20:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo