Advertisement

Updated April 29th, 2024 at 18:07 IST

T20 World Cup Squad: हार्दिक की छुट्टी तय! सैमसन, दुबे से लेकर सिराज तक;अगरकर के सामने 5 बड़ी चुनौती

टीम इंडिया के सामने इस वर्ल्ड कप में कई बड़ी चुनौतियां सामने होंगी। टीम सिलेक्टर्स और कप्तान रोहित शर्मा के लिए इस बार टीम सिलेक्शन काफी बड़ा सिरदर्द बन सकता है

Reported by: Shubhamvada Pandey
Sanju Samson, KL Rahul and Rishabh Pant
Sanju Samson, KL Rahul and Rishabh Pant | Image:IPLT20.com/ BCCI
Advertisement

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का जल्द ही ऐलान होने वाला है। 1 जून से होने वाले इस वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाएगा। टीम इंडिया के सामने इस वर्ल्ड कप में कई बड़ी चुनौतियां सामने होंगी। टीम सिलेक्टर्स और कप्तान रोहित शर्मा के लिए इस बार टीम सिलेक्शन काफी बड़ा सिरदर्द बन सकता है।

टीम इंडिया ने 2007 के बाद से किसी भी टी20 वर्ल्ड कप को नही जीता है। ऐसे में टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहेगी ताकि वे टी20 विश्व कप को एक बार फिर से जीत सकें। टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में खिलाड़ियों की फॉर्म को देखकर सिलेक्शन किया जा सकता है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फॉर्म को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वॉड से पत्ता कट चुका है।

Advertisement

रोहित शर्मा संभालेंगे कप्तानी  

टी20 वर्ल्ड कप का स्क्वॉड तो अभी तक रिलीज नही हुआ है लेकिन एक बात तो साफ है कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे। टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खिलाड़ियों का खेलना तो तय है। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका है कि वे अपनी शानदार फॉर्म से चयनकर्ताओं और कोच को आकर्षित कर सकें।

Advertisement
Rohit Sharma: Instagram 

ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल में होगी कांटे की टक्कर 

दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना का शिकार होने वाले ऋषभ पंत आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। वे बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से चयनकर्ताओं को लुभाने का कोई मौका नही छोड़ रहे हैं। वह टीम में चुने जाने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। अब यहां सवाल ये खड़ा होता है कि बैक-अप विकेटकीपर के रूप में किसे चुना जाए? इसके लिए केएल राहुल और संजू सैमसन में टक्कर है। दोनों अलग-अलग तरह के खिलाड़ी हैं मौजूदा समय में फॉर्म में भी हैं। एक ओर आईपीएल में सैमसन का प्रदर्शन शानदार है तो वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई केएल राहुल के अनुभव को महत्व दे रहा है।

Advertisement
संजू सैमसन, केएल राहुल, ऋषभ पंत : BCCI 

रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन तीसरे ओपनर की जगह खाली है. यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल भी फॉर्म में हैं। इन दोनों के अलावा संजू सैमसन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को भी बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऑलराउंडर के लिए क्या होंगे टीम इंडिया के विकल्प 

बात करें टीम में ऑलराउंडरों की ऑप्शन की तो आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ी उम्मीद पर खरा नही उतरे। इस आईपीएल में वे अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे। मध्यक्रम में चयनकर्ता शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों पर गंभीरता से विचार कर सकते हैं। इसी के साथ बतौर फिनिशर टीम सिलेक्टर्स आशुतोष शर्मा को भी टीम में जगह दे सकते हैं क्योंकि वे मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- धोनी के दिमाग के आगे हेड फेल, बनाया ऐसा मास्टर प्लान अगली गेंद पर ही लौटे पवेलियन - Republic Bharat
 

Advertisement

Published April 29th, 2024 at 18:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo