Advertisement

Updated May 1st, 2024 at 11:07 IST

टीम में तो आ गए हार्दिक, मगर प्लेइंग XI में नहीं मिलेगी जगह? रोहित ने दुबे से किया था ये वादा

आईपीएल 2024 में जहां एक तरफ शिवम दुबे बल्ले से कोहराम मचा रहे हैं, वहीं हार्दिक पांड्या संघर्ष कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगी जगह।

Reported by: Ritesh Kumar
rohit sharma and hardik pandya
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या | Image:ipl/bcci/ap
Advertisement

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बीच बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यीय टीम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। वहीं इस सीजन CSK के लिए बल्ले से धूम मचा रहे शिवम दुबे को भी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह दी गई है। बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज पहली बार वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने हैं।

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शिवम दुबे कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जब वो अफगानिस्तान सीरीज के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा थे तो रोहित ने उनका हौसला बढ़ाते हुए बड़ी बात बोली थी।

Advertisement

रोहित ने शिवम दुबे से किया था वादा

ये वीडियो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले शूट की गई थी। शिवम दुबे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें ठीक से नींद नहीं आ रही थी। वो सोच रहे थे कि टीम में जगह मिलेगी या नहीं।

Advertisement

शिवम दुबे ने आगे कहा, 'अफगानिस्तान टी20 सीरीज के दौरान रोहित भाई ने मुझसे कहा था कि तुम बैटिंग भी करोगे और बॉलिंग भी। पूरा मौका मिलेगा, तुझे बताना है कि तू क्या कर सकता है। जब टीम का कप्तान ऐसे बोल देते हैं तो आपको अपने आप को एक्सप्रेस करने का हौसला मिलता है।''

तो क्या प्लेइंग XI में नहीं होंगे हार्दिक?

शिवम दुबे के इस इंटरव्यू से इतना तो अंदाजा लग गया कि कप्तान रोहित शर्मा उनपर पूरा भरोसा दिखा रहे हैं। ऊपर से आईपीएल 2024 में वो बल्ले से कोहराम मचा रहे हैं और अब तक कई मैच विनिंग पारी खेल चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या संघर्ष करते दिख रहे हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान ना बल्लेबाजी से छाप छोड़ रहे हैं ना गेंदबाजी से। हालांकि, ये भी सच है कि कम से कम हार्दिक गेंदबाजी कर तो रहे हैं क्योंकि शिवम दुबे से CSK की टीम बॉलिंग नहीं करवा रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सिर्फ बैटिंग के दम पर शिवम दुबे प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या कप्तान रोहित आलराउंडर हार्दिक पर ही भरोसा कायम रखते हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: रिंकू सिंह की अभी भी हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री? ICC का ये नियम आएगा रोहित के काम, जानें कैसे

Advertisement

Published May 1st, 2024 at 11:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo