अपडेटेड 21 May 2024 at 21:56 IST
सारण हिंसा पर आया तेजस्वी यादव का बयान, कहा- अभी चुनाव के समय कुछ कहना उचित नहीं, लेकिन...
Saran Violence : सारण में मंगलवार सुबह चुनाव के बाद हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए। तेजस्वी यादव ने इसे हार की बौखलाहट बताया है।
- भारत
- 3 min read

Saran Violence : बिहार के सारण जिले में मंगलवार सुबह चुनाव के बाद हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। हिंसा के बाद बिहार में राजनीति गर्मा गई है। सारण लोकसभा सीट पर RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी से है। चुनाव के बाद हुई हिंसा पर अब तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। जो कुख्यात अपराधी हैं, जो गोली चलाकर भाग रहे हैं, वो जल्दी पकड़े जाने चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि हिंसा में जिनकी मौत हुई है, हम उनके परिजनों के संपर्क में हैं। अभी चुनाव के समय में कुछ कहना उचित नहीं है। मेरा स्वभाव उचित समय पर हिसाब करने का है। तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद करने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा- पार्टी पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी, जो भी आर्थिक मदद होगी पार्टी करेगी।
'ये हार की बौखलाहट'
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बार सारण लोकसभा सीट से RJD प्रत्याशी रोहिणी आचार्य की जीत हो रही है। उन्होंने कहा- जो लोग लाखों वोट से हार रहे हैं, ये उनकी बौखलाहट नजर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हार निश्चित है, तो इस तरह का काम करवाया जा रहा है। इस हिंसा में जिसकी मौत हुई है वो RJD के समर्थक थे, उनको गोली मारी गई।
राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। जिला प्रशासन के अधिकारियों से मेरी बातचीत हुई है। प्रशासन ने मुझे आश्वासन दिया है कि बाकी दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऐसे कृत्यों में शामिल लोग साबित करते हैं कि वे चुनाव हार गए हैं।
Advertisement
तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बतादें, बिहार के सारण जिले में मंगलवार सुबह चुनाव के बाद हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। हिंसा की यह घटना भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ा तेलमा इलाके में हुई। सोमवार को हुए मतदान के दौरान अनियमितताओं के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के कथित समर्थकों के दो समूहों के बीच विवाद हो गया और इस दौरान गोलीबारी भी हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करदी है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले में इंटरनेट भी निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 'सपा वाले बेशर्मी से कहते थे लड़के हैं गलती हो जाती है, योगी जी...',नारी शक्ति संवाद में बोले PM मोदी
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 May 2024 at 20:00 IST