Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 22:19 IST

मार्श की चोट से उबरने की प्रगति धीमी लेकिन टी20 विश्व कप तक गेंदबाजी के लिए फिट होंगे: मैकडोनाल्ड

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि कप्तान मिचेल मार्श की चोट से उबरने की प्रगति धीमी है, लेकिन यह टी20 विश्व कप में गेंदबाजी करने के लिए फिट होगा।

Mitchell Marsh celebrates with his teammates after taking a wicket
Australia registers third-highest run-rate for 100+ partnerships in the World Cup | Image:AP
Advertisement

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को कहा कि कप्तान मिचेल मार्श की चोट से उबरने की प्रगति उम्मीद से धीमी है, लेकिन यह ऑलराउंडर अमेरिका और वेस्टइंडीज  में आगामी टी20 विश्व कप में गेंदबाजी करने के लिए फिट होगा।

मार्श इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए चोटिल हो गये थे। वह दाहिनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के लिए अप्रैल की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से स्वदेश लौट गये थे।

Advertisement

मार्श और आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के अन्य सदस्य 25 मई को वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले अभ्यास शिविर के लिए मंगलवार को यहां इकट्ठे हुए। मैकडोनाल्ड ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ वह (मार्श) चोट से उबर रहा है लेकिन हमने जैसा सोचा था उसकी प्रगति उससे धीमी है। वह आईपीएल से काफी पहले बाहर हो गया इसलिए हमारे पास काफी समय था।  टी20 विश्व कप में हमारे पहले मैच में अभी लगभग एक महीने का समय है। उसके पास फिटनेस हासिल करने का काफी समय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आप अगले दो सप्ताह तक शायद उसे गेंदबाजी करते नहीं देख सकेंगे लेकिन हमारी रवानगी से एक सप्ताह पहले वह गेंदबाजी करना शुरू करेंगे। हमारे वेस्टइंडीज पहुंचने तक वह लय हासिल करने की कोशिश करेंगे।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मैं उसकी मैच फिटनेस को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। हम विश्व कप शुरू होने से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे। उसमें उसे मैच अभ्यास का मौका मिल जायेगा।’’ ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप में पांच जून को ओमान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का रोहित शर्मा पर बड़ा बयान, कहा- ब्रेक की जरूरत - Republic Bharat

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 22:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo