Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 21:57 IST

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का रोहित शर्मा पर बड़ा बयान, कहा- ब्रेक की जरूरत

टी20 विश्व कप से पहले तरोताजा होने के लिये ‘थके हुए’ रोहित को ब्रेक की जरूरत : क्लार्क

Michael Clarke And Rohit Sharma
Michael Clarke And Rohit Sharma | Image:AP
Advertisement

T20 World Cup 2024: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा के लगातार खराब स्कोर को तूल नहीं दिया लेकिन कहा कि ‘थके हुए ’ भारतीय कप्तान को टी20 विश्व कप से पहले तरोताजा होने के लिये ब्रेक की जरूरत है।

अगले महीने टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करने जा रहे रोहित पिछली पांच पारियों में चार बार दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके । इस साल आईपीएल से पहले रोहित ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली थी ।

Advertisement

क्लार्क ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ रोहित अपने प्रदर्शन का खुद बेहतर आकलन कर सकता है । वह निराश होगा खासकर उसने जितनी शानदार शुरूआत की थी । मेरे ख्याल से वह थका हुआ भी है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे में तरोताजा होने के लिये एक ब्रेक बहुत जरूरी है । लेकिन वह मुंबई इंडियंस का भी अहम खिलाड़ी है । उसे ब्रेक मिलना मुश्किल है । उसे फॉर्म में लौटना होगा । रोहित जैसे खिलाड़ी के लिये यह मुश्किल नहीं है । वह इतना प्रतिभाशाली है कि ज्यादा दिन फॉर्म का इंतजार नहीं करना पड़ेगा ।’’

क्लार्क ने हार्दिंक पंड्या की भी तारीफ की जिसने सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट से मिली जीत में तीन विकेट चटकाये । क्लार्क ने कहा ,‘‘पिछले कुछ मैचों में वह विकेट ले रहा था । एक हरफनमौला के लिये एक विभाग में सफलता मिलने से दूसरे में आत्मविश्वास लौटता है ।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें- T20 World Cup फाइनल में इन दो टीमों को देखना चाहते हैं दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा - Republic Bharat

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 7th, 2024 at 21:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo