Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 22:12 IST

T20 World Cup से पहले लारा ने राहुल द्रविड़ को चेताया, रोहित-कोहली के लिए होनी चाहिए विशेष योजना

टी20 विश्व कप में भारतीय दिग्गजों के लिए द्रविड़ के पास स्पष्ट योजनाएं होनी चाहिए: लारा

Brian Lara on Virat Kohli and Rohit Sharma
Brian Lara on Virat Kohli and Rohit Sharma | Image:PTI
Advertisement

T20 World Cup 2024: महान क्रिकेटर ब्रायन लारा का मानना है कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को अगले महीने अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए एक विशेष योजना की जरूरत होगी।

भारतीय टीम प्रबंधन ने खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा का समर्थन करना जारी रखा है और इस टीम में आठ ऐसे खिलाड़ी है जो 2022 टी20 विश्व कप का भी हिस्सा थे।

Advertisement

लारा ने यहां स्टार स्पोटर्स द्वारा पीटीआई संपादकों से कराये गए संवाद में कहा, ‘‘ जब आपके पास बहुत सारे दिग्गज खिलाड़ियों वाली टीम होती है, तो आप योजना भूल जाते हैं। आपको विश्वास रहता है कि ये दिग्गज अपना काम बखूबी कर सकते हैं। एक कोच के रूप में कभी-कभी आपके लिए सर विवियन रिचर्ड्स या विराट कोहली से यह कहते हुए संकोच हो सकता है कि आप उनसे क्या उम्मीद करते हैं।’’

भारतीय टीम के संयोजन के बारे में पूछे जाने पर लारा ने रिचर्ड्स की अगुवाई वाली बेहद अनुभवी वेस्टइंडीज टीम का उदाहरण दिया जो 1987 विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। उन्होंने कहा, ‘‘ टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर अतीत में भी बहुत सारी टीमों को दुविधा की स्थिति का सामना करना पड़ा है। इसका एक अच्छा उदाहरण 1988 (1987) की वेस्टइंडीज की टीम है।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर जब आपके पास इतने महान खिलाड़ी हों तो आप उस अनुभव को बनाये रखना चाहते हैं क्योंकि आपको लगता है कि वे ऐसा कर सकते हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’’ लारा ने कहा कि भारतीय टीम में शामिल दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर द्रविड़ को योजना के मोर्चे पर पूरी तरह से तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास बहुत सारे रोमांचक युवा खिलाड़ी आ रहे हैं और आपके पास भी इस तरह की दुविधा है। भारत एक ऐसी टीम के साथ गया है जिसके पास अनुभव है। मेरी सलाह है और यह मेरी आलोचना नहीं है, यह मेरी सलाह है कि राहुल द्रविड़ सुनिश्चित करें कि वह योजना के मोर्चे पर तैयार रहे।’’

लारा इस बात से भी सहमत थे कि रिंकू सिंह खराब किसमत के कारण टीम में जगह बनाने से चूक गये। लारा ने हालांकि उम्मीद जतायी कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस विश्व कप में काफी आगे तक जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह टीम विश्व कप जीतने में सक्षम है। हां, यह एक ऐसी टीम है जिसमें अपरिहार्य कारणों से शायद कुछ युवा खिलाड़ी गायब हैं।  मुझे अब भी विश्वास है कि अगर वे ठीक से योजना बनाएं तो भारत विश्व कप जीत सकता है।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें- T20 World Cup फाइनल में इन दो टीमों को देखना चाहते हैं दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा - Republic Bharat
 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 7th, 2024 at 22:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo