Advertisement

Updated May 10th, 2024 at 12:27 IST

EXCLUSIVE/ मोदी संविधान बदलेंगे, विपक्ष बार-बार क्यों चर्चा कर रहा? PM ने जेब कतरे की कहानी के जरिए दिया जवाब

रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी से बातचीत करते हुए PM मोदी ने विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा 'मोदी संविधान बदलेगा' को विपक्षी मंशा बताया है।

Reported by: Ravindra Singh
“My message is that this game of deceit has to come to an end," said PM Modi.
पीएम मोदी ने जेबकतरे के उदाहरण से बताई विपक्ष की मंशा | Image:Republic Media
Advertisement

PM Modi Interview in Hindi: मौजूदा समय पूरे देश में लोकसभा चुनाव का त्योहार जारी है। चौथे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी से खुलकर बातचीत की। पीएम मोदी के100 मिनट तक चले इंटरव्यू में उन्होंने राजनीति और चुनावी मुद्दों के अलावा विपक्षी गठबंधन के उस आरोप पर भी जवाब दिया है जिसमें वो आरोप लगा रहे हैं कि मोदी अगर 400 से ज्यादा सीटें लाया तो संविधान बदल देगा। पहली बार पीएम मोदी ने विपक्ष के इस प्रोपेगेंडा के पीछे की वजह बताई है।

रिपब्लिक नेटवर्क मीडिया के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा 'मोदी संविधान बदलेगा' को विपक्ष की मंशा बताया है। पीएम मोदी ने बताया कि आखिर क्यों विपक्ष बार-बार एक ही राग अलाप रहा है कि 400 से ज्यादा सीटें आने पर मोदी देश के संविधान को बदल देगा। पीएम मोदी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की साजिश 'मोदी संविधान बदलेगा' के पीछे की कहानी एक जेब कतरे की कहानी के उदाहरण से देश की जनता को समझाया है।

Advertisement

PM Narendra Modi on Republic

पीएम मोदी ने सुनाई शातिर जेब कतरे की कहानी

पीएम मोदी ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को दिए गए इंटरव्यू में विपक्ष की तुलना शातिर जेबकतरों से करते हुए 'मोदी संविधान बदल देगा' का असली मतलब समझाया। पीएम मोदी ने कहा, 'आपने देखा होगा कि जो बड़े शातिर जेब कतरे होते हैं वो बस में चढ़ जाते हैं वो बटुआ चुराते हैं और उसे खुद रख देते हैं। फिर एक लड़का दौड़ता है और पहले चुराने वाला शख्स चिल्लाएगा वो चोर-चोर मेरा बटुआ ले गया। अब जितने लोग हैं सब अपना बटुआ चेक करते हैं लेकिन जिसका गायब होता है वो उस भागते हुए लड़के के पीछे भागता है और असली चोर बगल में खड़ा हुआ है।

PM Narendra Modi on Republic

Advertisement

पीएम मोदी ने बताई विपक्ष की मंशा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं उन (विपक्ष) को जेब कतरा नहीं बोल रहा हू्ं। मैं ऐसे छोटे शब्दों का उपयोग किसी के लिए नहीं करता हूं। उन्होंने बताया कि जैसे जेब कतरा चोर-चोर का शोर करता है और उसका दूसरा साथी भागता है ऐसे में जिसका बटुआ चोरी हुआ है वो भी उसी लड़के के पीछे भागता है। ठीक ऐसे ही वो लोग भी लगातार शोर कर रहे हैं कि अगर बीजेपी की 400 से ज्यादा सीटें आएंगी तो मोदी संविधान बदल देगा। दरअसल संविधान को धर्म के आधार पर बदलने की विपक्ष की मंशा है न कि मोदी की। ये बात तो मैंने कभी बोली ही नहीं न कभी मैंने ऐसा सोचा है। मैं तो संविधान को जन-जन तक पहुंचाना चाह रहा हूं। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः'धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान की आत्मा पर आखिरी कील साबित होगा'- पीएम

Advertisement

Published May 10th, 2024 at 11:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo