Advertisement

Updated March 29th, 2024 at 14:56 IST

AI का आलस की वजह से इस्तेमाल करना गलत रास्ता है... बिल गेट्स के साथ बातचीत में बोले पीएम मोदी

AI को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर हम आलस की वजह से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करते हैं तो ये गलत है।

Reported by: Kanak Kumari
Bill Gates and PM Narendra Modi
पीएम मोदी और बिल गेट्स की बातचीत | Image:@bjp4india
Advertisement

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स ने खास बातचीत की। दोनों के बीच टेक्नोलॉजी को लेकर खास बात हुई। दुनियाभर में ChatGPT और AI तकनीक की दुनिया में चर्चा का विषय है। AI को टेक्नोलॉजी जगत में बड़े बदलाव की नजर से देखा जा रहा है। इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा अगर हम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल आलस की वजह से करते हैं तो ये गलत है। 

पीएम मोदी ने कहा, "यदि हम एआई को एक जादुई उपकरण के रूप में उपयोग करते हैं, तो यह शायद गंभीर अन्याय को जन्म देगा। अगर आलस्य के कारण AI पर भरोसा किया जाता है...तो यह गलत रास्ता है। मुझे चैटजीपीटी के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए और एआई से आगे निकलने का प्रयास करना चाहिए।"

Advertisement

AI के दुरुपयोग की है संभावना: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यदि इतनी अच्छी चीज (एआई) बिना उचित प्रशिक्षण के किसी को दी जाती है, तो इसका दुरुपयोग होने की संभावना है। मैंने सुझाव दिया कि हमें एआई-जनित सामग्री पर स्पष्ट वॉटरमार्क के साथ शुरुआत करनी चाहिए। ताकि कोई भी गुमराह न हो। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में, कोई भी डीपफेक का उपयोग कर सकता है...यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है कि डीपफेक सामग्री एओ-जेनरेट है...हमें क्या करें और क्या न करें के बारे में सोचने की जरूरत है

Advertisement

PM मोदी ने बिल गेट्स को सिखाया नमो ऐप का इस्तेमाल

PM मोदी ने बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व के बारे में बातचीत करते हुए कहा, "...AI का महत्व बहुत है और मैं तो कभी-कभी मजाक में कहता हूं कि हमारे यहां, भारत के बहुत से राज्यों में 'माँ' को आई भी बोलते हैं। अब मैं कहता हूं कि जब हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो आई भी बोलता है AI भी बोलता है... मैंने G20 में AI का बहुत उपयोग किया। मैंने G20 के परिसर में भाषा व्याख्या की व्यवस्था AI से की। पीएम ने बिल गेट्स को UPI पैंमट के बारे भी बताया।

Advertisement

बिल गेट्स से नमो एप ने NAMO APP से ली सेल्फी

पीएम मोदी ने टेक दिग्गज बिल गेट्स से नमो एप (NAMO APP) पर भी बात की। उन्होंने एप की साथ तकनीक के बारे में बिल गेट्स को जानकारी दी। दोनों की बातचीत के वीडियो में नजर आ रहा है, पीएम ने बिल गेट्स से नमो एप के जरिए सेल्फी लेने को कहा। बिल गेट्स ने नमो एप से सेल्फी ली और इसके बाद अगले ही पल एप का रिस्पॉन्स देख बिल गेट्स हैरान रह गए और कहा ये तो कमाल है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: AI से UPI तक...PM मोदी ने बिल गेट्स को सिखाया नमो ऐप

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 10:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo