अपडेटेड 8 May 2024 at 10:28 IST

Body Odor: गर्मियों में पसीने की बदबू से हैं बेहाल? ट्राई करें ये इजी टिप्स, खूशबू से महकेगा बदन!

Sweating Bad Smell: अगर गर्मियों के मौसम में आपके शरीर से भी पसीने की बदबू आती है तो आपको इससे छुटकारा पाने के लिए ये टिप्स ट्राई करने चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Sweating Bad Smell
पसीने की बदबू दूर करने के टिप्स | Image: Freepik

Body Odor Treatment: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही ज्यादातर लोगों को पसीने (Sweating) और उसकी बदबू आने का डर सताने लगता है। हालांकि इस मौसम में पसीना (Sweating) आना आम बात है। ऐसे में पसीने से बदबू आना भी काफी सामान्य है। ज्यादातर लोगों को पसीने की बदबू के कारण कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।

इतना ही नहीं, कई बार बॉडी का पसीना बदबूदार होने के साथ-साथ फंगल इन्फेक्शन (fungal infection) देने का भी काम करता है। दरअसल, शरीर के कई हिस्सों में आने वाले पीसने में कई तरह के बैक्टीरिया (bacteria) होते हैं, जो दुर्गंध पैदा करने का काम करते हैं।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पसीने के जरिए शरीर से सॉल्ट फ्लूड बाहर निकलता है साथ ही ये शरीर के टॉक्सिक पदार्थों को भी बाहर निकालने का काम करता है। वहीं, अगर आप पसीने की वजह से शरीर से आने वाली अनचाही बदबू से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप शरीर पर ढेर सारा परफ्यूम लगाने के बजाय कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। इससे आपके पसीने की बदबू काफी हद तक दूर हो जाएगी और आप दिनभर फ्रेश महसूस करेंगे।

पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाएंगे ये टिप्स (Home Remedies Smell of Bad Sweating)

  • पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप नहाने के बाद पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर शरीर में लोशन की तरह लगा लें और फिल शरीर साधारण पानी से शरीर धो लें। इससे पसीने की बदबू काफी हद तक गायब हो जाएगी।
  • आप नहाने के पानी में गुलाब जल की भी कुछ बूंदे मिलाकर इससे स्नान कर सकते हैं। इससे आपकी पसीने की बदबू धीरे-धीरे कम होने लगेगी।
  • आलू पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाने का काम करता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक आलू की स्लाइस करके उसे पसीने वाले हिस्से पर रब करें और कुछ देर बाद धो लें। इससे आपकी स्वेटिंग की बदबू काफी हद तक कम हो जाएगी।
  • शरीर से पसीने की बदबू को दूर करने के लिए आप टी ट्री ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक तरह का नेचुरल एंटीसेप्टिक है, जो स्‍किन पर मौजूद बैक्टीरिया को दूर कर बदबू को पैदा होने से रोकता है। इसका इस्तेमाल आप 2 चम्‍मच पानी में टी ट्री ऑयल की दो बूंद मिलाकर कर सकते हैं। इस लिक्विड को तैयार करने के बाद आप इसे कॉटन की मदद से अंडरआर्म्स और शरीर के अन्य हिस्सों पर लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: World Thalassemia Day 2024: थैलेसीमिया को मैनेज करेंगे ये आसान टिप्स, तेजी से बढ़ेगा हीमोग्लोबिन

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 10:21 IST