Advertisement

Updated March 19th, 2024 at 18:27 IST

रामनवमी पर फिर सजेगी अयोध्या, बड़ा आयोजन करेगी BJP; खास पूजा में शामिल हो सकते हैं PM मोदी

Rama Navami 2024: रामनवमी पर एक बार फिर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। PM मोदी पूजा कर सकते हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
PM Modi enters Ram Mandir through with 'Silver Chattar' in hand
पीएम मोदी | Image: ANI
Advertisement

Rama Navami 2024 Latest News: रामनवमी पर एक बार फिर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, रामनवमी के दिन BJP बड़ा आयोजन करने जा रही है। बताया जा रहा है कि खास पूजा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले सकते हैं। आपको बता दें कि पूरे भारत में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है।

17 अप्रैल को रामनवमी, 19 अप्रैल से मतदान

इस साल रामनवमी 17 अप्रैल को है और 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने वाला है। ऐसे में माना जा रहा है कि भगवान राम का आशीर्वाद लेने पीएम मोदी भी अयोध्या जा सकते हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। इसपर पीएम मोदी ने पहले ही कह दिया है- 4 जून को 400 पार।

पीएम मोदी ने आज, 19 मार्च को केरल के पालक्कड़ में विशाल रोड शो किया। फूलों से सजे, खुली छत वाले वाहन में खड़े मोदी ने कोट्टामैदान अंचुविलाक्कु से सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर रोड शो शुरू किया और उनका काफिला शहर में हेड पोस्ट ऑफिस की ओर बढ़ा। प्रधामनंत्री तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे थे। खुली छत वाले वाहन में मोदी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और राजग उम्मीदवार सी. कृष्णकुमार तथा निवेदिता सुब्रमण्यम भी मौजूद थे।

Advertisement

रोड शो के इस मार्ग से गुजरने पर सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों को ‘मोदी’, ‘भारत माता की जय’, ‘मोदीजी स्वागतम’ और ‘मोदी की जय’ के नारे लगाते हुए सुना गया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर पुष्प वर्षा भी की। इस दौरान मोदी भगवा रंग की टोपी पहने हुए दिखायी दिए। भीड़ में मौजूद सभी आयु वर्ग के लोग प्रधानमंत्री के आगमन से कई घंटे पहले ही एकत्रित हो गए थे और उन्होंने रोड शो के मार्ग पर उत्सव जैसा माहौल बना दिया। अपने परिवारों के साथ यहां आए कई लोगों ने टीवी चैनलों को बताया कि वे प्रधानमंत्री मोदी को देखे बगैर नहीं जाएंगे।

तमिलनाडु में भी संबोधन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की रैली में शामिल होने के लिए तमिलनाडु पहुंचे। तमिलनाडु की जनता ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। तमिलनाडु में पीएम मोदी ने कहा, "तमिलनाडु में भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन पूरा देश देख रहा है। NDA और मोदी को ये जो जनसमर्थन मिल रहा है, इसने DMK सरकार की नींद उड़ा दी है। अब तमिलनाडु ये तय कर चुका है कि 19 अप्रैल को एक-एक वोट BJP को जाएगा, NDA को जाएगा।"

ये भी पढ़ेंः कपिल मिश्रा और अन्य BJP नेताओं पर हमले का था प्लान, UP ATS की जांच में PFI पर बड़ा खुलासा

Advertisement

Published March 19th, 2024 at 15:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo