Advertisement

Updated May 1st, 2024 at 11:39 IST

बरेली जेल से रिहा हुए बाहुबली धनंजय सिंह, दर्जनों गाड़ियों के काफिले में जौनपुर के लिए रवाना

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल का अपहरण करने और उनसे एक्सटॉर्शन मनी मांगने के आरोप में धनंजय सिंह को जौनपुर की MPMLA कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई थी।

Reported by: Ravindra Singh
Jaunpur news Dhananjay Singh court verdict
बाहुबली धनंजय सिंह | Image:PTI
Advertisement

जौनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल से रिहाई मिल गई है। बुधवार (1 मई) की सुबह बाहुबली नेता धनंजय सिंह बरेली की सेंट्रल जेल से रिहा किए गए। इस दौरान जौनपुर से धनंजय के सैकड़ों समर्थक बरेली पहुंचे थे। धनंजय सिंह के समर्थक बरेली जेल के बाहर बड़ी बेसब्री से उनकी रिहा होने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही धनंजय सिंह जेल के बाहर आए उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

इसके पहले नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का अपहरण करने और उनसे एक्सटॉर्शन मनी मांगने के आरोप में धनंजय सिंह को जौनपुर की एमपीएमएलए कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई थी। धनंजय सिंह इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे जहां हाईकोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने से तो इनकार कर दिया लेकिन उन्हें जमानत दे दी। 27 अप्रैल को हाईकोर्ट ने धनंजय को इस मामले में जमानत दी थी।

Advertisement

चुनाव नहीं लड़ पाएंगे धनंजय सिंह

बाहुबली नेता एमपीएमएलए कोर्ट से 7 साल की सजा मिलने के बाद फिलहाल अभी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। धनंजय ने अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी को जौनपुर लकोसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी से उतारा है। जमानत मिलने के बाद भले ही धनंजय जेल से बाहर आ गए हों, लेकिन एमपीएमएलए कोर्ट की सुनाई गई 7 साल की सजा के बाद अब धनंजय सिंह जौनपुर से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। धनंजय सिंह के अधिवक्ताओं ने बताया हाईकोर्ट ने फिलहाल धनंज सिंह को जमानत पर रिहा किया है जबकि उनकी सजा को बरकरार रखा है।

Advertisement

क्या था मामला?

साल 2020 में नमामि गंगे परियोजना का काम करने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण और रंगदारी मांगे जाने के आरोप में धनंजय सिंह पर 10 मई 2020 को एफआईआर दर्ज की गई थी। मुजफ्फर नगर के रहने वाले अभिनव सिंघल नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर थे। जिसके बाद धनंजय सिंह को इस मामले में एमपीएमएलए कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है। धनंजय को इस मामले में 3 दिन पहले ही हाईकोर्ट से जमानत मिल गई, जिसके बाद बुधवार को बरेली सेंट्रल जेल से धनंजय सिंह की रिहाई हुई।

Advertisement

धनंजय की पत्नी श्रीकला बसपा के टिकट पर मैदान में

नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण और रंगदारी मांगे जाने के आरोप में बाहुबली नेता धनंजय सिंह को 7 साल की सजा हुई है, हालांकि उनकी पत्नी श्री कला रेड्डी उनकी जगह जौनपुर से बसपा के टिकट पर ताल ठोंक रही हैं। जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी से बीजेपी के टिकट पर कृपाशंकर सिंह मैदान में हैं। धनंजय सिंह की पत्नी को बसपा से टिकट मिलने के बाद अब जौनपुर में ये लड़ाई दिलचस्प हो चुकी है। वहीं इंडी गठबंधन ने जौनपुर सीट पर सपा के बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'धनंजय सिंह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सबसे बड़ा गुंडा,ठाकुरों...', अभय सिंह का पूर्व सांसद पर बड़ा हमला
 

Advertisement

Published May 1st, 2024 at 11:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo