Advertisement

Updated April 23rd, 2024 at 17:56 IST

बस पर 65 लोग थे सवार, 1 मिनट देर हो जाती तो.... तेलंगाना में तेज हवा के झोंके में भरभराकर गिरा ब्रिज

Telangana News: तेलंगाना में तेज हवा के झोंके में ब्रिज भरभराकर गिरा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Telangana bridge collapsed
तेलंगाना में तेज हवा के झोंके में ब्रिज भरभराकर गिरा | Image:IANS
Advertisement

Telangana News: तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा सोमवार रात ढह गया। जानकारी मिल रही है कि इलाके में तेज हवा चलने के बाद करीब 100 फीट की दूरी पर स्थित दो खंभों के बीच के पांच में से दो कंक्रीट गार्डर रात करीब 9.45 बजे ढह गए। बताया जा रहा है कि ये ब्रिज तेज हवा के कारण ढहा है।

2016 में रखी गई थी आधारशिला

पुल की आधारशिला 2016 में रखी गई थी और इसकी अनुमानित लागत 47.40 करोड़ रुपये थी और इसे एक साल के भीतर पूरा किया जाना था। पुल का निर्माण जयशंकर भूपालपल्ली जिले के ओडेडु को गार्मिलपल्ली गांव से जोड़ने के लिए किया जा रहा था।

जानकारी मिली थी कि ठेकेदार बदलने, फंड की कमी जैसे मुद्दों के कारण पुल बनने में देरी हुई। बताया गया था कि इस पुल से मंथनी, परकल, भूपालपल्ली और जम्मीकुंटा कस्बों के बीच की दूरी लगभग 50 किलोमीटर कम होने की उम्मीद थी।

Advertisement

बड़ा हादसा होने से बचा

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि ब्रिज गिरने के 1 मिनट पहले ही एक बस वहां से गुजरी थी, जिसपर करीब 65 लोग सवार थे। अगर 1 मिनट की देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोकल निवासियों ने बताया कि सरकार और कमीशन से प्रेशर के कारण काम रुक गया था। गांव के लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि उसी ठेकेदार ने एक और ब्रिज वेमुलावाडा में बनाया था जो 2021 की भारी बारिश में बह गया था।

ये भी पढ़ेंः 'मेरे पिता बस स्टॉप पर चादर लगाते थे, राहुल गांधी की तरह...', स्मृति ईरानी ने विपक्ष को दिखाया आईना

Advertisement

Published April 23rd, 2024 at 17:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

14 घंटे पहलेे
21 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo