Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 10:14 IST

Jammu Kashmir: झेलम नदी में मजदूरों को ले जा रही नाव पलटी, 7 का रेस्क्यू, बचाव अभियान जारी

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के हटीवाड़ा क्षेत्र में झेलम नदी में नौ मजदूरों को ले जा रही एक नाव डूब गई। 7 लोगों को बचाया गया और दो लापता हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Boat capsized in Jhelum river
झेलम नदी में पलटी नाव | Image:ANI
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार देर शाम को झेलम नदी में एक नाव पलट गई। नाव मजदूरों को लेकर जा रही थी। घटना के तुंरत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें 7 लोगों को बचा लिया गया जबकि दो लोग अब भी लापता हैं। SDRF और पुलिस की टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अधिकारियों ने बताया कि लापता हुए दोनों लोग यूपी के रहने वाले थे।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के हटीवाड़ा क्षेत्र में झेलम नदी में नौ मजदूरों को ले जा रही एक नाव डूब गई। 7 लोगों को बचाया गया और दो लापता हैं। SDRF, पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बुधवार देर शाम की यह घटना है। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही थे।

Advertisement

झेलम नदी में नाव पलटी

घटना के संबंध में पंपोर के तहसीलदार आसिफ अली ने बताया, 9 लोग नदी पार कर रहे थे, वे नदी के दूसरी ओर कुछ काम कर रहे थे। दुर्भाग्य से, नाव पलट गई। 2 लोग लापता हैं और दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। SDRF , पुलिस प्रशासन, अर्धसैनिक बल, बचाव में लगे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में कई जगहों पर पुल न होने के कारण लोग नाव से सफर करते हैं। बीच-बीच में ऐसी घटना इस इलाके से आते रहती है। इस घटना से कुछ सप्ताह पहले ही श्रीनगर में झेलम नदी में नाव पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक लापता व्यक्ति को अब तक ढूंढा नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें: कुलगाम एनकाउंटर में मारा गया तीसरा आतंकवादी

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 09:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo