Advertisement

Updated May 5th, 2024 at 14:31 IST

पूंछ में IAF की गाड़ियों पर हमले के बाद सर्च ऑपरेशन जारी, आतंकियों ने की 200 राउंड फायरिंग

J&K के पूंछ में वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों ने वायु सेना के काफिले पर करीब 200 राउंड फायरिंग की थी।

Reported by: Kanak Kumari
Poonch Attack
पूंछ में IAF के काफिले पर आतंकी हमला | Image:Republic
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पूंछ में वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों ने वायु सेना के काफिले पर करीब 200 राउंड फायरिंग की थी। इस हमले के बाद में 5 जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गए। 

घटना 4 मई, शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। जानकारी के अनुसार लश्कर के 4 आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। लश्कर के ऑफ शूट पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। घटना के बाद से ही इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।

Advertisement

रेकी के बाद बनाई थी हमले की योजना

लश्कर के आतंकियों ने IAF की गाड़ियों पर कम से कम तीन तरफ से हमला किया था। पहले इन्होंने रेकी की और फिर आतंकी हमले की योजना बनाई। जिस जगह पर आतंकियों  ने हमला किया, वो काफी संवेदनशील जगह है। आतंकियों ने सुरक्षा बलों की दो गाड़ियों पर हमला किया। इनमें से एक गाड़ी बुलेट प्रूफ थी और दूसरी नॉन बुलेट प्रूफ थी। जिसकी वजह से जवान फायरिंग के दौरान घायल हो गए।

Advertisement

इंडियन एयर फोर्स ने जारी किया बयान

इंडियन एयर फोर्स की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में, वायु योद्धाओं ने जवाबी गोलीबारी करके लड़ाई लड़ी। इस प्रक्रिया में, पांच IAF कर्मियों को गोली लग गई और उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए निकटतम सैन्य अस्पताल ले जाया गया। एक वायु योद्धा की बाद में चोटों के कारण शहीद हो गए। स्थानीय सुरक्षा बलों की आगे की कार्रवाई जारी है। 

Advertisement

मामले में कई संदिग्ध हिरासत में लिए गए

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इसके साथ ही करीब 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। IAF ने कहा, “सीएएस एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायु सेना के सभी कर्मी बहादुर कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वोच्च बलिदान दिया। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ। दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं।”

Advertisement

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति बाइडेन के जेनोफोबिक वाले बयान पर एस जयशंकर का करारा जवाब, बोले- इतिहास में भारत...

 

Advertisement

Published May 5th, 2024 at 07:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

19 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo