Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 17:48 IST

सलमान के घर फायरिंग के बाद देश भर में ताबड़तोड़ एक्शन, गोल्डी बरार-लॉरेंस गैंग के 9 शूटर्स गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शूटर्स की गिरफ्तारी से दिल्ली और कुछ दूसरे राज्यों में होने वाली कॉन्ट्रैक्ट किलिंग को समय रहते रोकने का दावा किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
Advertisement

Action on Lawrence Bishnoi gang : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग के खिलाफ देशभर में ऑपरेशन चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। स्पेशल सेल ने गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 9 शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने ये पूरा ऑपरेशन दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में चलाया।

पुलिस ने शूटर्स के पास से 7 पिस्टल, 31 जिंदा कार्टेजेस और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक सभी शूटर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक दूसरे के साथ संपर्क में थे। इन शूटर्स की गिरफ्तारी से दिल्ली और कुछ दूसरे राज्यों में होने वाली कॉन्ट्रैक्ट किलिंग को पुलिस ने समय रहते रोकने का दावा किया है। 

Advertisement

7 राज्य, 10 गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (NDR) ने सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के आपराधिक मॉड्यूल के खिलाफ ये ऑपरेशन चलाया था। स्पेशल सेल, नई दिल्ली रेंज की एक टीम ने इंस्पेक्टर शिव कुमार, एसीपी ललित मोहन नेगी और एसीपी हृदय भूषण की निगरानी में 7 राज्यों से 9 शार्प शूटर्स और एक किशोर को दबोचा है। ये कार्रवाई उस वक्त की गई जब आरोपी दिल्ली और दूसरी जगहों पर वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। 

Advertisement

गिरफ्तार किए गए कुछ लोग पहले गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। स्पेशल सेल ने

  • दिल्ली-2
  • राजस्थान- 1
  • मध्य प्रदेश- 1 
  • यूपी- 2 
  • पंजाब- 2 
  • हरियाणा- 1 
  • बिहार- 1 से गिरफ्तार किया गया है।

आपको बतादे कि स्पेशल सेल अलग-अलग गैंगस्टरों के आपराधिक प्रयासों पर नजर रखती है। यह देखा गया है कि कई गैंगस्टर भारत में अपने कनेक्शन और गुर्गों का फायदा उठाकर विदेशी ठिकानों से जबरन वसूली, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इसके अलावा, कुछ कुख्यात अपराधी जेल की दीवारों से परे अपने संपर्कों के नेटवर्क का उपयोग करके, जेल में रहते हुए भी अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इसपर लगाम लगाने के लिए स्पेशल सेल लगातार कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक घर के बाहर चली कई राउंड गोलियां, आरोपियों ने मांगी 2 लाख की रंगदारी

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 17:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo