Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 09:32 IST

झारखंड में 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान झारखंड से 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और नशीला पदार्थ जब्त किया गया है।

Cash Recover in Jharkhand
Cash Recover in Jharkhand | Image:ANI
Advertisement

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान झारखंड से 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि इस बरामदगी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोमवार को झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के सचिव के घरेलू सहायक के परिसर सहित कई स्थानों पर छापेमारी के दौरान बरामद की गई लगभग 35 करोड़ रुपये की नकदी शामिल है।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के उपरांत लागू आदर्श आचार संहिता के बाद से अब तक झारखंड में 110.36 करोड़ रुपये की नकदी, मादक पदार्थ, शराब और अन्य सामान जब्त किए गए हैं।’’

Advertisement

उन्होंने कहा,‘‘यह झारखंड में आदर्श आचार संहिता के दौरान जब्त की गई सबसे अधिक राशि है। 2019 में केवल पांच करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई थी।’’ झारखंड में लोकसभा के चुनाव चरण में होंगे जिसकी शुरुआत 13 मई के मतदान से होगी।

यह भी पढ़ें: MP NEWS: तीन दुकानों में लगी भीषण आग,आसमान में छाया काले धुएं का गुब्बार

Advertisement

 

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 09:23 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo