Advertisement

Updated March 16th, 2020 at 18:57 IST

फरीदकोट में कबड्डी का मैदान बना जंग का मैदान, देर रात कब्बड्डी टूर्नामेंट में दो ग्रुप आपस में भीड़े

पंजाब के जिला फ़रीदकोट के एक गांव रोडिकपुरा में कब्बड्डी टूर्नामेंट के दौरान दो ग्रुप आपस में भीड़ गए जिसके बाद वहां अंधाधुंध गोलियां चली।

Reported by: Amit Bhardwaj
| Image:self

पंजाब के जिला फ़रीदकोट के एक गांव रोडिकपुरा में कब्बड्डी टूर्नामेंट के दौरान दो ग्रुप आपस में भीड़ गए जिसके बाद वहां अंधाधुंध गोलियां चली। इसी बीच एक 24 साल के लड़के जगसीर सिंह की गोली लगने से मौत हो गई और इस में अन्य सात लोग जख़्मी हुए है जिन्हें इलाज़ के लिए गुरु गोविंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक इस गांव के दो धड़े है जिनमें पुरानी रंजिश चल रही है और इसी मामले को लेकर करीब दो महीने पहले पंचायती तौर पर राजीनामा भी करवाया गया था। राजीनामे के बावजूद दोनों धड़ों में आपसी रंजिश खत्म नही हुई और कल गांव में चल रहे कब्बड्डी टूर्नामेंट के आखरी दिन दोनों धड़े फिर आमने सामने हो गए और आपस मे तकररबाज़ी शुरू कर दी।
देखते ही देखते खेल का मैदान जंग का मैदान में बदल गया और एक धड़े की तरफ से गोलियां चलनी शुरू हो गयी जिसमें जसवीर सिंह नामक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मृतयु हो गयी और सात अन्य गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए जिन्हें तुरन्त कोटकपूरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां दो लोगों के हालत काफी गंभीर बताये जा रहे है और सुबह उन्हें मैडीकल कॉलेज अस्पताल फ़रीदकोट में रैफर कर दिया गया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए इलाके के एसपी सेवा सिंह मल्ली ने बताया के जिन दो धड़ो द्वारा कल कब्बड्डी टूर्नामैंट दौरान हिंसा की गई उनका पहले से ही झगड़ा चल रहा था जिसको लेकर गांव में पंचायत ने राजीनामा करवाया था। लेकिन कल फिर से दोनों धड़ो में हुई लड़ाई और इस दौरान फायरिंग में एक युवक  जसवीर सिंह की मौत हो गयी है। एस पी के मुताबिक घायलों के बयानों पर इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Published March 16th, 2020 at 18:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

15 घंटे पहलेे
16 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo