Advertisement

Updated May 4th, 2024 at 20:51 IST

लोकसभा चुनाव के बीच यूपी-दिल्ली आर्म्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, 12 पिस्टल के साथ 11 आरोपी गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ISC टीम ने इंटर स्टेट आर्म्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Uttar Pradesh Delhi Arms Syndicate busted
Uttar Pradesh Delhi Arms Syndicate busted | Image:Republic
Advertisement

साहिल भांबरी

Delhi News: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ISC टीम ने इंटर स्टेट आर्म्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इसमें पिस्टल बेचने वाला, ट्रांसपोर्टर खरीदने वाला तमाम आरोपी शामिल है।

Advertisement

डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ISC की टीम ने सिंडिकेट का खुलासा करने के लिए लगभग 3000 किलोमीटर तक का सफर तय किया।  इसके बाद पूरे नेक्सस का भंडाफोड़ किया गया। क्राइम ब्रांच ने 12 पिस्टल दो मैगजीन, 50 कारतूस बरामद किए हैं।

क्राइम ब्रांच ने 50 ठिकानों पर की छापेमारी

Advertisement

क्राइम ब्रांच, उत्तर प्रदेश दिल्ली-सिंडिकेट को बस्ट करने के लिए तकरीबन 1 महीने से इस सिंडिकेट के बारे में इनपुट जुटा रही थी। इनपुट के आधार पर क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमों ने उत्तर प्रदेश के लगभग 50 ठिकानों पर छापेमारी की।

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर  सतेंद्र मोहन, इंस्पेक्टर महिपाल की टीम मे तैनात एक पुलिसकर्मी को इनपुट मिला कि शाकिब ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ अपनी कुछ फोटो अपलोड की है। जिससे लोगों के मन में डर पैदा किया जा सके। क्राइम ब्रांच ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी शाकिब को जहांगीरपुरी इलाके से हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने शाकिब के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Advertisement

शाकिब ने पूछताछ में किए कई खुलासे

पूछताछ में शाकिब ने बताया कि उसने वीडियो अपलोड किया था लेकिन बाद में वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था। उसने बताया वो इमरान उर्फ बल्लू से हथियार खरीदता था और इलाके में लोकल बदमाशों को हथियार अच्छे दामों में बेच दिया करता था और लोगों के दिल में खौफ बनाने के लिए सोशल मीडिया पर पिस्टल संग अपनी फोटो अपलोड करता था।

Advertisement

पुलिस ने पूछताछ के बाद दो कड़ियों को जोड़ा, शाकिब, जिससे हथियारों को खरीदता था बैकवर्ड जांच के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया और जिन लोगों को शाकिब हथियार बेचा करता था आगे उन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली से यूपी तक फैला था नेक्सस

Advertisement

आरोपी शाकिब ने इन बात का भी खुलासा किया कि वह इमरान उर्फ ​​बल्लू निवासी जहांगीरपुरी से हथियार खरीदता था, जो बदले में जिशान उर्फ ​​नाइक निवासी खुर्जा, यूपी से हथियार खरीदता था। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने खुर्जा, अलीगढ़, सिकंदराबाद, मुजफ्फरनगर , बुलंदशहर समेत कई ठिकाने पर छापेमारी की। हथियार सप्लायर आगे बदमाशों को एक पिस्टल 50 हजार से 70 हजार में बेचा करते थे।

20 सालों से हथियारों की तस्करी कर रहा था सरगना- दिल्ली पुलिस

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश- दिल्ली आर्म्स नेक्सस का किंगपिन मोहम्मद शमीम उर्फ हाजी शमीम है उसने खुलासा किया कि पिछले 20 सालों से हथियारों की तस्करी कर रहा है जिससे आसानी से अच्छे पैसे कमाता था और अच्छी जिंदगी जीने के लिए हथियारों की सप्लाई करता है।

क्राइम ब्रांच ने जिन 11 आरोपियों को पकड़ा है उनमें मोहम्मद शमी उर्फ हाजी शमीम, नवाव उर्फ मुल्ला नवाब, कदीम उर्द लंगड़ा , आसान उर्फ अहसान, जीशान उर्फ नाइक, इमरान उर्फ बल्लू, शाकिब उर्फ फायर, वीपीन, शक्ल, सलीम शामिल हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें : मेरे पास अपनी साइकिल भी नहीं है और ना घर है...', PM मोदी

Advertisement

Published May 4th, 2024 at 20:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

17 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo