Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 09:55 IST

खत्म हुई श्रद्धालुओं के इंतजार की घड़ी, इस दिन खुल रहे हैं बाबा केदारनाथ धाम के कपाट

Baba Kedar की पंचमुखी डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर केदारनाथ धाम की ओर बढ़ चली है।

Reported by: Kiran Rai
kedarnath dham
केदारनाथ धाम | Image:x
Advertisement

Kedarnath Yatra 2024: केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुल रहे हैं। इसी क्रम में भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने आज गुरुवार 8 मई को प्रात 8.30 बजे गौरामाई मंदिर गौरीकुंड से श्री केदारनाथ थाम की ओर प्रस्थान कर गई। यह प्रक्रिया हर साल दोहराई जाती है। जिसमें सैकड़ों देश-विदेश के श्रद्धालु भी डोली यात्रा संग केदारनाथ जाते हैं।

भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को कई दशकों से श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हक- हकूकधारी पांवों में  बिना कुछ पहने   पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल  श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं।

Advertisement

फूलों की वर्षा

आज  पंचमुखी डोली के केदारनाथ प्रस्थान होते समय श्रद्धालुजनों  तथा  गौरीगांव के स्कूली बच्चों ने  बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा की है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर जिला  प्रशासन, पुलिस, गढवाल मंडल विकास निगम और स्थानीय दुकानदारों ने  देव डोली का स्वागत किया। इससे पहले आठ मई को प्रात: 8.45 बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली फाटा से तीसरे पड़ाव गौरामाई मंदिर गौरीकुंड की ओर निकली थी। बीते छह मई को देवडोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु पहुंची और मंगलवार सात मई को दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची थी।

Advertisement

तैयारियां पूरी, सेना का बैंड भी पहुंचा केदारघाटी

केदारनाथ में 10 मई को कपाट खुलते  वक्त उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। पूरे धाम को फूलों से सजाने के लिए कारीगर वहां पहुंचने लगे,भजन कीर्तन दल, सेना के मशक बैंड भी केदारघाटी, तीर्थ पुजारी अपने-अपने निवास में पहुंच चुके हैं,धर्मशालाओं की साफ सफाई का काम भी तेज हो गया है। पुलिस ने अपनी अस्थाई चौकी खोल दी है, अस्पताल में भी डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ, दवाओं और अन्य उपकरणों के साथ केदारधाम पहुंच गए है। पूजा सामग्री के साथ जरूरी सामान की दुकानें भी खुल गई है।

Advertisement

ये भी पढे़ं- 32 साल से लालटेन को वोट दे रहे हैं, लालू से पूछिए- कोई डिप्टी CM मुसलमान क्यों नहीं, PK ने उठाए सवाल

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 09:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo