Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 16:58 IST

'कुछ लोग बस अपने परिवार के लिए...', मंच पर पीएम मोदी की मौजूदगी में लालू परिवार पर बरसे CM नीतीश

मुंगेर की जनता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले 15 सालों में जो विकास के कार्य हुए वो जनता जानती है। जनता विकास के नाम पर वोट करें।

Reported by: Rupam Kumari
Bihar CM Nitish Kumar  Caption
Bihar CM Nitish Kumar Caption | Image:PTI
Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार, 26 अप्रैल को मुंगेर की जनता को संबोधित किया। मंच पर प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में नीतीश ने अपने पूराने साथी RJD पर जमकर हमला बोला। मुंगेर से JDU प्रत्याशी ललन सिंह के लिए वोट की अपील  की तो इशारों-इशारों में जातिवाद से लेकर परिवारवाद तक मुद्दे पर लालू परिवार को घेरा।

मुंगेर की जनता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले 15 सालों में जो विकास के कार्य हुए वो जनता जानती है। लोगों से जाति के नाम पर वोटिंग नहीं करने की अपील करते हुए नीतीश ने कहा कि कुछ लोग जाति के नाम पर समाज में विद्वेश फैलाकर राज करने की कोशिश में लगे रहते हैं। मगर हम विकास के कार्य पर वोट की अपील करते हैं।

Advertisement

जाति नहीं काम के आधार पर वोट करें-नीतीश

नीतीश कुमार ने आगे कहा,मुंगेर जिले में बहुत काम हुआ है। शिक्षा, स्वास्थय, सड़क बिजली पानी का काम हुआ है। यहां से ललन सिंह JDU उम्मीदवार हैं। सारा काम हमने किया है। जाति के आधार पर वोट के चक्कर में RJD नो कुमारी अनीत को उम्मीदवार बनाया गया है। जाति के आधार पर एक वोट नहीं देना चाहिए, काम के आधार पर वोट देना चाहिए।

Advertisement

लालू परिवार पर भड़के CM नीतीश

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, बिहार में हमें मौका मिला है हमने अपने किसी परिवार को आगे नहीं किया। कुछ लोग अपने परिवार के लिए सबकुछ करते रहते हैं। मगर हम देश और राज्य के लिए काम करतें हैं। RJD ने जिसे मैदान में उतारा है उसके बारे में जनता जानती तक नहीं है। आप लोग अपना वोट बर्बाद ना करें। वहीं, नीतीश ने एक बार मंच इस बात को दोहराया कि मैं बीच में दो बार इधर-उघर हो गया था, लेकिन अब कहीं नहीं जाऊंगा। 

यह भी पढ़ें: मीसा भारती का नाम लालू ने नहीं इस बड़े नेता ने रखा, दिए थे 500 रुपये...
 

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 16:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

12 घंटे पहलेे
12 घंटे पहलेे
18 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo